मध्यप्रदेश

पन्ना एसपी को सांप ने काँटा, जूते में घुसकर बैठा था सांप, पढ़िए

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:28 AM GMT
पन्ना एसपी को सांप ने काँटा, जूते में घुसकर बैठा था सांप, पढ़िए
x
पन्ना एसपी को सांप ने काँटा, जूते में घुसकर बैठा था सांप, पढ़िएपन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है जिसमे

पन्ना एसपी को सांप ने काँटा, जूते में घुसकर बैठा था सांप, पढ़िए

पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है जिसमे पन्ना एसपी एसपी मयंक अवस्थी को सांप ने काट लिया। मिली जानकरी के मुताबिक पन्ना एसपी अपने घर से कार्यालय जाने के लिए तैयार हो रहे थे. तभी पास में रखा हुआ जूता निकाला तो जूते में घुंसा सांप पन्ना एसपी को काट लिया इसके बाद उन्हें जबलपुर रैफर किया गया, यहां उनकी हालत सामान्य है।
MP: अतिथि विद्वानों के साथ आई NSUI, घड़ियाली आंसू बहाने वाले कागज के शेरों को सबक सिखाएगी जनता

ये है मामला

पन्ना एसपी ने जैसे ही जूते में हाँथ डाला तो फ़फ़कार लगाकर बैठे सांप ने उन्हें डंस दिया। आपको बता दे की पन्ना एसपी इस चीज़ से अनजान थे और उन्होंने सीधे जूते में हाँथ डाल दिया।
पन्ना एसपी को सांप काटने का पता चला और उन्होंने तुरंत स्टाफ को फ़ोन किया। स्टाफ और डॉक्टर मौके पर उनके घर पहुंचे और सिविल सर्जन डॉ. वीएस उपाध्याय उनके बंगले पर पहुंचे। यहां एसपी की जांच शुरू की गई। शुरुआती जांच में उन्हें सांप काटने के कोई लक्षण नहीं मिले। जिसके बाद उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया.

मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध किया

रीवा ( विपिन तिवारी) । मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष ई. राजेंद्र सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में यांत्रिकी भवन भोपाल मे संगठन की बैठक हुई जिसमें सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखा गया। बैठक में सरकारी कर्मचारी को काल्पनिक वेतनवृद्धि देने, वर्षों से पदोन्नति न होने के उपरांत भी वेतनमान के तहत पद नाम न देने ,रिक्त पदों पर संविदा उपयंत्रीयों को नियमितीकरण का वादा पूरा करनें के मुद्दे को लेकर पदाधिकारीयों ने सर्वसम्मति से तय किया है कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा।

MP: अतिथि विद्वानों के साथ आई NSUI, घड़ियाली आंसू बहाने वाले कागज के शेरों को सबक सिखाएगी जनता

प्रांताध्यक्ष ई. राजेंद्र सिंह भदौरिया इ.जेपी पटेल, देवेंद्र सिंह ने सयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संगठन द्वारा समूचे प्रदेश में 20 अगस्त को सरकार को नोटिस देकर पत्रकार वार्ता कर ध्यानाकर्षण किया जायेगा।
बैठक में ई. एस के शर्मा कार्यकारी प्रांताध्यक्ष, ई.डीआर जैन अतिरिक्त महामंत्री, सुरेश द्विवेदी, रवेंद्र सिंह कुशवाहा, एपी सिंह वित्त मंत्री, व्ही पी सिंह राठौर पत्रिका संपादक, जेपी पाठक, सुरेश शर्मा, ई .मुकेश खरे अध्यक्ष लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ई.एस सी भटनागर अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग, मनोज शर्मा सचिव, ई. एन ए न अहिरवार अध्यक्ष नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण विभागीय समिति, ई.डीके उपाध्याय मनरेगा विभाग, प्रांताध्यक्ष ई.प्रवीण नागर, ई.विजय खमरिया, ई.एच एन एस गौतम, ई.सुनील व्यास, विजय मिश्रा, जगदीश चौहान, ए पी एस भदौरिया, आनंद त्रिपाठी, प्रीतम रावत, विमल उपाध्याय, लोकेंद्र सिंह सिकरवार, एस आर कत्थे, ई.रघुवंशी क्षेत्रीय अध्यक्ष ग्वालियर, ई. ए पी सिंह अध्यक्ष समिति भोपाल नरेश थवरे अध्यक्ष निमाड़, ई.संतोष शर्मा अध्यक्ष क्षेत्रीय समिति जबलपुर, ई.हेमंत पिल्ले अध्यक्ष सतपुड़ा, दिलीप पांडेय, आर पी चतुर्वेदी, एस के चौरासिया, कुबेर सिंह , ई.एस पी सिंघल, राजेंद्र चौबे, राघवेंद्र सिंह जिला समिति सागर उपस्थित होकर सरकार की नीतियों के प्रति आक्रोश व्यक्त किया।

सीधी: कोतवाली में हुआ कोरोना बिस्फोट, जिले में 29 नए पॉजीटिव

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story