मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश: सम्पत्ति कर, जल कर के करों का अधिभार माफ, पढ़िए

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:24 AM GMT
मध्यप्रदेश: सम्पत्ति कर, जल कर के करों का अधिभार माफ, पढ़िए
x
मध्यप्रदेश: सम्पत्ति कर, जल कर के करों का अधिभार माफ, पढ़िए मध्यप्रदेश : राज्य शासन द्वारा नगरीय निकायों के कर आदि पर 22 मार्च से

मध्यप्रदेश: सम्पत्ति कर, जल कर के करों का अधिभार माफ, पढ़िए

मध्यप्रदेश : राज्य शासन द्वारा नगरीय निकायों के कर आदि पर 22 मार्च से 15 जून 2020 तक के देय अधिभार (सरचार्ज) को माफ कर दिया गया है। ऐसे नागरिक, जो 31 जुलाई 2020 तक नगरीय निकायों के कर जमा करेंगे, उनके लॉकडाउन अवधि को अधिभार की गणना में नहीं लिया जायेगा।

रीवा : हनुमना तहसील का यह गाँव कंटेनमेंट एरिया घोषित, ये हुआ मुक्त

गौरतलब है कि नोवल कोरोना वायरस की महामारी के कारण लॉकडाउन लागू होने के कारण आम नागरिक नगरीय निकायों के विभिन्न कर जैसे सम्पत्ति कर, जल कर/जल उपभोक्ता प्रभार आदि का भुगतान नहीं कर पाये हैं। इससे करों आदि पर अधिभार देय हो गये हैं। इसलिये राज्य सरकार द्वारा आम नागरिकों के हित में अधिभार माफ करने का निर्णय लिया गया है।

अविनाश लवानिया बने BHOPAL के नए कलेक्टर, पढ़िए पूरी खबर

प्रयागराज पहुंचा शहीद दीपक सिंह का पार्थिव शरीर, कल राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

मध्यप्रदेश के इस जिले में अगर 9 बजे रात के बाद निकलें, तो 14 दिन के लिए भेजे जाएंगे क्वारंटाइन सेंटर

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story