मध्यप्रदेश

यात्रीगण कृपया ध्यान दे ! BHOPAL से गुजरेगी 14 जोड़ी TRAIN, जनरल कोच भी होंगे रिजर्व

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:22 AM GMT
यात्रीगण कृपया ध्यान दे ! BHOPAL से गुजरेगी 14 जोड़ी TRAIN, जनरल कोच भी होंगे रिजर्व
x
यात्रीगण कृपया ध्यान दे ! BHOPAL से गुजरेगी 14 जोड़ी TRAIN, जनरल कोच भी होंगे रिजर्व भोपाल। रेलवे की ओर से 1 जून से जो 200 स्पेशल TRAIN 100

यात्रीगण कृपया ध्यान दे ! BHOPAL से गुजरेगी 14 जोड़ी TRAIN, जनरल कोच भी होंगे रिजर्व

भोपाल। रेलवे की ओर से 1 जून से जो 200 स्पेशल TRAIN 100 जोड़ी चलाने की घोषणा की गई हैं उसके तहत BHOPAL से शुरू होने वाली व यहां से गुजरने वाली 28 ट्रेनें 14 जोड़ी हैं। इनमें भोपाल एक्सप्रेस, हबीबगंज—जबलपुर जनशताब्दी, पुष्पक, कुशीनगर समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं।

ट्रेनों में एसी, स्लीपर और जनरल कोच होंगे

रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर अजय प्रताप सिंह की ओर से जारी आदेश में इन ट्रेनों में बुकिंग को लेकर भी गाइडलाइन जारी की गई है। इन ट्रेनों में यात्रा करते समय मास्क अनिवार्य होगा, साथ ही स्टेशन पर डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा। रेलवे के मुताबिक यह ट्रेन 1 से 30 जून तक ही चलाई जाएगी। इन ट्रेनों में संभवत: 21 मई सुबह 8 बजे से बुकिंग शुरू होगी। इन ट्रेनों में एसी, स्लीपर और जनरल कोच होंगे।

अब स्मार्टफोन से खरीद सकेंगे MG Hector.. “MY MG APP” हुआ लॉन्च

भोपाल से शुरू होने व गुजरने वाली 28 ट्रेनें 14 जोड़ी

02155—56 भोपाल एक्सप्रेस 02061—62 जनशताब्दी—हबीबगंज जबलपुर 01016—15 कुशीनगर एक्सप्रेस 01071—72 कामायनी एक्सप्रेस 02618—17 मंगला एक्सप्रेस 02533—34 पुष्पक एक्सप्रेस 02630—29 निजामुद्दीन— यशवंतपुर संपर्क क्रांति 02715—16 सचखंड एक्सप्रेस 02724—23 तेलंगाना एक्सप्रेस 28006—05 एपी एक्सप्रेस 02541—42 एलटीटी—गोरखपुर 02283—84 निजामुद्दीन एर्नाकुलम दूरंतो एक्सप्रेस 02285-86 सिकंदराबाद-निजामुद्दीन दूरंतो 02779—80 गोवा एक्सप्रेस

1 जून से ये 200 ट्रेनें चलेंगी, इनके लिए आज सुबह 10 बजे से ऑनलाइन बुकिंग होगी। ..देखे लिस्ट

स्पेशल ट्रेनों के नंबर में शुरुआत में एक की जगह होगा जीरो

इन ट्रेनों को नियमित ट्रेनों की जगह स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा है। जिसके कारण इनका नंबर जिसका प्रथम अंक एक है उसकी जगह जीरो लगाकर यात्रियों को ऑनलाइन बुक करना होगा। रेलवे बोर्ड ने जिन 200 ट्रेनों को शुरू करने का निर्णय लिया है उनकी लिस्ट जारी कर दी है।

इन नियमों के तहत होगी बुकिंग

— पूरी ट्रेन रिजर्व कोच के साथ चलाई जाएगी। जनरल कोच भी रिजर्व होंगे, इनमें टू—एस कैटेगरी का टिकट जारी किया जाएगा। किराया सामान्य ही होगा।

— टिकट सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट व मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन ही बुक होंगे। रेलवे या आईआरसीटीसी एजेंट अपनी आईडी से टिकट बुकिंग नहीं कर सकेंगे।

एक सैकड़ा ट्रेनों की Ticket Booking आज से शुरू, देखिए Train List

— इसमें एडवांस रिजर्वेशन पीरियड अधिकतम 30 दिन का होगा, यानि यात्री 30 दिन पहले का ही टिकट बुक करा सकेगा।

— इन ट्रेनों आरएसी व वेटिंग टिकट नियमों के मुताबिक जारी होंगे। वेटिंग लिस्ट टिकट धारी यात्री को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी। इन ट्रेनों में कोई भी तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग की अनुमति नहीं होगी।

— करंट बुकिंग ऑनलाइन की जा सकेगी। इन ट्रेनों का पहला चार्ट ट्रेन के जाने के समय से 4 घंटे पहले बनेगा और दूसरा चार्ट 2 घंटे पहले बनेगा जो अभी तक 30 मिनट पहले बनता था।

— दिव्यांग के चार और बीमार यात्रियों की 11 श्रेणियों के रियाायती टिकट जारी होंगे। लेकिन स्टूडेंट, सीनियर सिटीजन, आर्ट एंड स्पोर्ट्स पर्सन, पत्रकार, अवॉर्डधारी, वॉर विडो, मेडिकल प्रोफेशनल आदि श्रेणी में रियायती टिकट जारी नहीं होंगे।

— रिफंड पॉलिसी पहले की तरह ही होगी। किसी भी टिकट में कैटरिंग शुल्क नहीं जोड़ा जाएगा। प्रीपेड मील बुकिंग ई—कैटरिंग आदि बंद रहेगी।

— यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को कंबल या लेनिन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। इसकी जानकारी टिकट बुक करते समय यात्री को दी जाएगी।

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story