मध्यप्रदेश

LOCKDOWN के बीच EX CM KAMALANTH ने लिखा PM MODI को पत्र, कहा आपसे अपील है कि...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:18 AM GMT
LOCKDOWN के बीच EX CM KAMALANTH ने लिखा PM MODI को पत्र, कहा आपसे अपील है कि...
x
MP के EX CM KAMALNATH ने प्रधानमंत्री NARENDRA MODI को पत्र लिखकर प्रवासी मजदूरों और छात्रों की मदद करने की अपील की

LOCKDOWN के बीच EX CM KAMALANTH ने लिखा PM MODI को पत्र, कहा आपसे अपील है कि...

MP के EX CM KAMALNATH ने प्रधानमंत्री NARENDRA MODI को पत्र लिखकर प्रवासी मजदूरों और छात्रों की मदद करने की अपील की है।
KAMALNATH
ने कहा कि LOCKDOWN के बीच कामगारों और छात्रों को उनके हाल पर नहीं छोड़ा जा सकता। हमें उनकी मदद के लिए तेजी से आगे आना होगा।
बता दें कि देशभर में LOCKDOWN के बीच प्रवासी मजदूरों, छात्रों का अपने शहरों की ओर पलायन जारी है। ये लोग खाने-पीने और दूसरी तमाम दिक्कतों से जूझ रहे हैं। वहीं,
MP
में CORONAVIRUS के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां अबतक 64 मामले सामने आ चुके हैं। सिर्फ इंदौर में ही 32 मामले सामने आए हैं। इंदौर में सोमवार को 49 वर्षीय महिला की मौत भी इसी संक्रमण की वजह से हो गई। इसी के साथ राज्य में
CORONAVIRUS
संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।
इंदौर शहर राज्य में CORONA का केंद्र बनता जा रहा है। जिले में मंगलवार को CORONA से संक्रमित 17 नए मामलों का पता चला है। इसी के साथ सिर्फ इंदौर शहर में
CORONA
संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। शहर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जाडिया ने बताया कि इनके सैंपल दो दिन पहले परीक्षण के लिए भोपाल भेजे गए थे।

इंदौरवासियों के नाम CN SHIVRAJ का संदेश

इंदौर में लगातार बढ़ रहे CORONA के मामले को लेकर CM SHIVRAJ चौहान ने मंगलवार को इंदौरवासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन ने शिवराज ने कहा कि इंदौर दुनिया का अद्भुत शहर है। आपके और मेरे सपनों का शहर, आपकी जागरूकता के कारण इंदौर तीन बार स्वच्छता में देश में पहले नंबर पर आया है।

आज हमारा प्यारा शहर CORONA संक्रमण से लड़ रहा है। मैं आप सबसे अपील करना चाहता हूं कि CORONA को हमें हर हालत में हराना है और इसका एकमात्र उपाय है टोटल LOCKDOWN अपने घरों में रहिए संपर्क की चेन को तोड़ दीजिए, प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए लक्ष्मण रेखा का पालन कीजिए। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन घरों में करने का प्रयास कर रहा है। मैं जानता हूं आप उत्सव प्रेमी हैंं, लेकिन यह समय का तकाजा है। घरों में रहें, डरे बिल्कुल नहीं। CORONA पॉजिटिव के मामले आए हैं, इसका मतलब यह नहीं कि लोग ठीक नहीं हो रहे हैं। इसलिए डरने की जरूरत नहीं हैं। हम सभी मिलकर इस वायरस से लड़ रहे हैं।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story