अशोकनगर। जिले के दौरे पर आए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को अध्यापकों ने अपनी समस्याओं का एक ज्ञापन दिया। सांसद को ज्ञापन देकर उन्होंने शिक्षा विभाग में 1994 की तरह संविलियन किए जाने की मांग की। सांसद ने अध्यापकों की समस्याओं को पूरा करने न सिर्फ आश्वासन दिया बल्कि विश्वास दिलाया कि उनकी लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर लडूंगा।
सांसद ने अध्यापकों से कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिन के भीतर अध्यापकाें को 1994 वाला शिक्षा विभाग पेंशन सहित पद नाम का लाभ दिलाया जाएगा। अध्यापक दिलीप रघुवंशी ने कहा कि सरकार ने अध्यापकों को धोखा दिया है, जिससे न सिर्फ जिले के बल्कि प्रदेशभर के अध्यापकों में रोष बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि दो हजार अनुकंपा मामले लम्बित है।
इन प्रकरणों को हल कराने कई बार अध्यापक आंदोलन कर चुके हैं लेकिन समस्याओं का निराकरण ही नहीं हो रहा। सांसद को ज्ञापन देकर समस्या बताई थी उन्होंने समस्या खत्म करवाने आश्वासन दिया। इस अवसर पर अध्यापक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राज भान सिंह यादव, अंजू खरे, अमरलाल जाटव, रामप्रताप, बृजेश शर्मा, ऋषभ जैन, अरविंद रघुवंशी, अभिषेक चौधरी मौजूद रहे।