मध्यप्रदेश

Kamalnath के चहेतो आईपीएस को हटाया गया, CM SHIVARJ के चहेते अफसरों की वापसी : MP NEWS

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:17 AM GMT
Kamalnath के चहेतो आईपीएस को हटाया गया, CM SHIVARJ के चहेते अफसरों की वापसी : MP NEWS
x
भोपाल. बीजेपी की सरकार बनते ही पूर्व सीएम कमलनाथ के चहेते अफसरों को अब महत्वपूर्ण पोस्टिंग से हटाया जा रहा है यानी कमलनाथ के

भोपाल. बीजेपी की सरकार बनते ही पूर्व सीएम कमलनाथ के चहेते अफसरों को अब महत्वपूर्ण पोस्टिंग से हटाया जा रहा है यानी कमलनाथ के चहेते अफसरों को आउट किया जा रहा है और शिवराज के चहेते अफसरों को लूप लाइन से लाकर महत्वपूर्ण पदों पर एंट्री दी जा रही है. सीनियर आईपीएस अधिकारियों की जारी हुई लिस्ट में कमलनाथ के चहेते अफसरों को महत्वपूर्ण पदों से हटा कर शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के करीबी अफसरों को वहां पर जगह दी गई है. EOW में बड़ा फेरबदल EOW DG सुशोभन बनर्जी को हटाकर JNPA सागर भेजा गया. इसी तरीके से ईओडब्ल्यू एसपी अरुण मिश्रा को भी हटा दिया गया है. ये दोनों अधिकारी कमलनाथ सरकार में आए थे और अब आरोप लग रहे हैं कि बीजेपी नेताओं के खिलाफ की गई कार्रवाई की वजह से इन दोनों अफसरों को हटाया गया है. राजीव टंडन को ईओडब्ल्यू की कमान सौंपी गई है. ADG इंटेलिजेंस, OSD को हटाया

एडीजी इंटेलिजेंस एस डब्ल्यू नकवी को हटाया गया है. साथ ही सीएम की ओएसडी प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव को हटा कर एडीजी अजाक बनाया गया है. इंटेलिजेंस की कमान एडीजी भोपाल आदर्श कटियार को दी गई है. इसी तरह से दूरसंचार एडीजी उपेंद्र जैन को भी हटा दिया गया है. शिवराज के चहेते अफसरों को मिली महत्वपूर्ण पोस्टिंग एडीजी भोपाल आदर्श कटियार शिवराज के करीबी अफसर माने जाते हैं, हालांकि कमलनाथ सरकार में भी उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन शिवराज की टॉप लिस्ट में आने की वजह से उन्हें इंटेलिजेंस की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. आदर्श कटियार को शिवराज सरकार ने प्रदेश में इंटेलिजेंस का मुखिया बनाया है. वहीं आईजी मकरंद देउस्कर को ओएसडी सीएम बनाया गया. साथ ही जेएनपीए भेजे गए ADG डीसी सागर का आदेश कैंसिल कर अब डीसी सागर एडीजी आपदा प्रबंधन एवं होमगार्ड बने रहेंगे.

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story