मध्यप्रदेश

SHIVRAJ ने कहा, मेरा दावा है 100% गिरेगी कमलनाथ सरकार : MP NEWS

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:14 AM GMT
SHIVRAJ ने कहा, मेरा दावा है 100% गिरेगी कमलनाथ सरकार : MP NEWS
x
भोपाल. सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश में जल्द फ्लोर टेस्ट की याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी। मंगलवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बुधवार

भोपाल. सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश में जल्द फ्लोर टेस्ट की याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी। मंगलवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बुधवार सुबह 10.30 बजे का समय दिया है। वहीं, दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के पूर्व सीए मशिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश में भाजपा के पास पूर्ण बहुमत है। SHIVRAJ said, I claim Kamal Nath government will fall 100%: MP NEWS

क्या कहा शिवराज सिंह चौहान ने? पूर्व सीएम एसएस चौहान द्वारा मप्र विधानसभा में तत्काल फ्लोर टेस्ट कराने के लिए दायर याचिका पर SC ने एमपी सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया है। इस मामले में शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा- "मध्यप्रदेश में मौजूदा सरकार निश्चित रूप से गिरेगी। आज, भारतीय जनता पार्टी के पास सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्याएं हैं।

क्या हुआ कोर्ट में सुनवाई के दौरान जजों ने कहा कि वे दूसरे पक्ष की भी बात सुनना चाहते हैं। अब कोर्ट ने सभी पक्षकारों, मुख्यमंत्री और स्पीकर को भी नोटिस जारी किया है। सबको कल अपना पक्ष रखना है। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से फ्लोर टेस्ट की मांग की गई थी। भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीम कोर्ट में इसके लिए याचिका दायर की थी। भाजपा ने उम्मीद जताई थी कि कर्नाटक की कहानी मध्यप्रदेश में दोहराई जा रही है।

आज नहीं होगा फ्लोर टेस्ट राज्यपाल लालजी टंडन ने सोमवार को सीएम कमलनाथ को लेटर लिखकर मंगलवार को फ्लोर टेस्ट करवाने के लिए कहा था। इस लेटर के जबाव में सीएम कमलनाथ ने कहा कि- कोरोना वायरस के कारण मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को 26 मार्च तक के लिए स्थागित कर दिया है। इससे ये माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में आज फ्लोर टेस्ट नहीं होगा। इससे पहले मध्यप्रदेश में सोमवार को भी सियासी उथल-पुथल का दौर रहा। सुबह विधानसभा की कार्यवाही राज्यपाल के अभिभाषण से हुई थी और एक मिनट के ही भाषण के बाद राज्यपाल वहां से चले गए। इसके बाद स्पीकर ने 26 मार्च तक कोरोना वायरस के चलते विधानसभा स्थगित कर दी

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story