मध्यप्रदेश

सियासी घमासान के बीच कमलनाथ सरकार की बड़ी घोषणा, कर्मचारियों का DA 5 प्रतिशत बढ़ाया : MP NEWS

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:14 AM GMT
सियासी घमासान के बीच कमलनाथ सरकार की बड़ी घोषणा, कर्मचारियों का DA 5 प्रतिशत बढ़ाया : MP NEWS
x
मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बेंगलुरु से विधायकों को आने नहीं दिया जा रहा, उन्हें वहां

मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बेंगलुरु से विधायकों को आने नहीं दिया जा रहा, उन्हें वहां बंधक बनाकर रखा गया है। उन्होंने बैठक में लिए गए फैसलों की भी जानकारी देत हुए कहा कि कर्मचारियों को जुलाई 2019 से पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ ही एक अप्रैल 2020 से नकद भुगतान किया जाएगा। Big announcement of Kamal Nath government amidst political turmoil, DA of employees increased by 5 percent: MP NEWS

मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच यह राज्य सरकार का बड़ा फैसला माना जा रहा है। उधर फ्लोर टेस्ट के लिए भाजपा ने अपने विधायकों को व्हिप जारी कर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर भाजपा को बहुमत दिलाने के लिए व्हिप जारी किया है। कांग्रेस विधायक रविवार सुबह जयपुर से विशेष विमान द्वारा भोपाल पहुंचे और इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच होटल पहुंचाया गया। उधर बेंगलुरु में मौजूद ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायकों ने रविवार सुबह फिर वीडियो जारी कर कहा कि हमने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। हम अपनी स्वेच्छा से यहां आए हुए हैं और किसी ने हमें बंधक नहीं बनाया है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमें सीआरपीएफ की सुरक्षा मांगी हैं, हो सकता है कि हमें स्पीकर से मिलने नहीं दिया जाए। विधायकों ने यह भी कहा कि अगर परिजनों द्वारा कोई शिकायत की जाए तो उसे अमान्य कर दिया जाए। भाजपा भी अपने विधायकों को गुरुग्राम के होटल से भोपाल लाने की तैयारी कर रही है। दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा‍ कि कमलनाथ सरकार अल्पमत में हैं, फ्लोर टेस्ट की पूरी तैयारी हो चुकी है और सरकार गिरेगी। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने शनिवार देर रात सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने के लिए कहा है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story