मध्यप्रदेश

SHIVRAJ SINGH, GOPAL BHARGAV, NARROTAM सहित कई नेता मिले राज्‍यपाल से, कहा नौटंकी कर रही कमलनाथ सरकार, बजट से पहले हो फ्लोर टेस्‍ट

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:14 AM GMT
SHIVRAJ SINGH, GOPAL BHARGAV, NARROTAM सहित कई नेता मिले राज्‍यपाल से, कहा नौटंकी कर रही कमलनाथ सरकार, बजट से पहले हो फ्लोर टेस्‍ट
x
मध्‍य प्रदेश जारी सियासी उठापटक के बीच भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने शनिवार को राजभवन जाकर राज्‍यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। नेताओं ने मांग की है

BHOPAL : सियासी उठापटक के बीच BJP के नेताओं ने शनिवार को राजभवन जाकर राज्‍यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। नेताओं ने मांग की है राज्‍यपाल के अभिभाषण और बजट सत्र से पहले ही कमलनाथ सरकार का फ्लोर टेस्‍ट होना चाहिये। राज्‍य विधानसभा का बजट सत्र कल से आरंभ होना है। Several leaders including SHIVRAJ SINGH, GOPAL BHARGAV, NARROTAM met the Governor, said Kamal Nath government doing gimmick, floor test before budget

बैठक के बाद SHIVRAJ SINGH CHAUHAN ने मीडिया से कहा कि यह सरकार अल्‍पमत में है और इसे फैसले लेने का अधिकार नहीं है।

SHIVRAJ SINGH CHAUHAN ने कहा कि सरकार विश्‍वास मत प्राप्‍त न करने के लिए साजिश कर रही है। राज्‍य में अराजकता का माहौल है। सरकार मामले को लंबा खींचना चाहती है। राज्‍य में बहुमत प्राप्‍त सरकार का होना आवश्‍यक है। उन्‍होंने विधानसभा अध्‍यक्ष की कार्रवाई को उचित बताया।

शिवराज ने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग को रोकना होगा। इससे लोकतंत्र का गला घोंटा जाएगा राज्‍यपाल इसे रोकें। हमारे विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है। हमारे नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया पर भोपाल में हमला किया गया। कमलनाथ सरकार अल्‍पमत में है। कांग्रेस को अब सरकार चलाने का हक नहीं है।

राज्‍यपाल से मुलाकात के बाद बोले शिवराज सिंह कि बजट सत्र का कोई औचित्‍य नहीं है। बजट सत्र से पहले फ्लोर टेस्‍ट होना चाहिये। राज्‍यपाल के अभिभाषण से पहले ऐसा होना चाहिये।

नेता प्रतिपक्ष GOPAL BHARGAV ने कहा कि नैतिकता का यही तकाजा है कि पहले फ्लोर टेस्‍ट होना चाहिये। राज्‍य में संवैधानिक संकट खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्‍होंने सभी विधायकों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी की।

GOPAL BHARGAV ने कहा कि एक अल्‍पमत सरकार राज्‍यपाल का अभिभाषण कैसे करवा सकती है। नैतिकता का यह तकाजा है कि पहले फ्लोर टेस्‍ट हो। यह सरकार अल्‍पमत में है। वहीं संसदीय कार्यमंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि उनकी सरकार हर स्थिति से निपटने काे तैयार है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story