रीवा

Rewa: आंदोलन की तैयारी में कॉलेज के प्राध्यापक, सीएम को लिखेंगे पोस्टकार्ड, विरोध में लगायेंगे काला मास्क

Rewa: आंदोलन की तैयारी में कॉलेज के प्राध्यापक, सीएम को लिखेंगे पोस्टकार्ड, विरोध में लगायेंगे काला मास्क
x
Rewa / रीवा। महाविद्यालयीन प्राध्यापक अपनी लम्बित मांगो को लेकर आंदोलन करने का मन बना लिये है। वे प्रांतीय शासकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ के आह्वान पर उच्च शिक्षा विभाग में यूजीसी वेतनमान में कार्यरत शिक्षकों के बकाया वेतनमान, एरियर्स, महंगाई भत्ते एवं गृह भाड़ा भत्ता का शासन द्वारा भुगतान नही किये जाने से नाराज है। जिसके विरोध में प्राध्यापक चरणबद्ध आंदोलन करने की तैयारी कर रहे है। 

Rewa / रीवा। महाविद्यालयीन प्राध्यापक अपनी लम्बित मांगो को लेकर आंदोलन करने का मन बना लिये है। वे प्रांतीय शासकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ के आह्वान पर उच्च शिक्षा विभाग में यूजीसी वेतनमान में कार्यरत शिक्षकों के बकाया वेतनमान, एरियर्स, महंगाई भत्ते एवं गृह भाड़ा भत्ता का शासन द्वारा भुगतान नही किये जाने से नाराज है। जिसके विरोध में प्राध्यापक चरणबद्ध आंदोलन करने की तैयारी कर रहे है।

बैठक कर की चर्चा

शासकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ जिला रीवा की बैठक ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में आयोजित की गई। बैठक में प्रंतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. महेश शुक्ल, सभ्भागीय कोषाध्यक्ष डॉ. अजय शंकर पाण्डेय, तहसील इकाई रीवा के अध्यक्ष डॉ. केके शर्मा, रीवा जिला के कोषाध्यक्ष डॉ. संजय सिंह, तहसील इकाई के कोषाध्यक्ष डॉ. बीपी सिंह तथा रीवा जिला के सचिव डॉ. अखिलेश शुक्ल उपस्थित रहे।

पोस्टकार्ड लिख कर सीएम को करायेंगे अवगत

प्राध्यापक संघ के सचिव डॉ अखिलेश शुक्ला ने बताया कि बैठक में तय किया गया है कि आन्दोलन का प्रथम चरण 2 अगस्त से 14 अगस्त तक रहेगे। इस दौरान प्राध्यापक पोस्टकार्ड लिखकर मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत ज्ञापन प्रेषित करेगे। तो वही जनप्रतिनिधियों से पत्र लिखवाकर मुख्यमंत्री से आग्रह किया जायेगा। आंदोलन के तहत काला मास्क एवं काली पट्टी लगाकर कार्य करते हुये शासन का ध्यान आकृष्ट करायेंगे।

तेज होगा आंदोलन

उन्होने बताया कि द्वितीय चरण 16 से 25 अगस्त तक चलेगा और इस दौरान गेट मीटिंग, स्लोगन, पोस्टर प्रदर्शन आदि जैसे सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिये चर्चा में सहमति बनी है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story