रीवा

रीवा में तेज गति से वाहन चलाने वालों पर होगी कार्रवाई, Speed Radar Gun दूर से रिकॉर्ड कर लेगी रफ़्तार

Aaryan Dwivedi
27 July 2021 8:21 AM GMT
रीवा में तेज गति से वाहन चलाने वालों पर होगी कार्रवाई, Speed Radar Gun दूर से रिकॉर्ड कर लेगी रफ़्तार
x
रीवा. तेज रफ्तार वाहनों की वजह होने वाले हादसों को रोकने के लिए अब सड़कों पर स्पीड रडार गन (speed radar gun) के साथ ट्रैफिक पुलिस (rewa traffic police) कार्रवाई के लिए उतरेगी. यह गन दूर से ही वाहनों की स्पीड को रिकार्ड कर लेगी. इससे वाहन चालकों पर कार्रवाई करना आसान हो जाएगा. इस गन को कैसे चलाना है, इसकी ऑनलाइन ट्रेनिंग सोमवार से शुरू हो गई है.

रीवा. तेज रफ्तार वाहनों की वजह होने वाले हादसों को रोकने के लिए अब सड़कों पर स्पीड रडार गन (speed radar gun) के साथ ट्रैफिक पुलिस (rewa traffic police) कार्रवाई के लिए उतरेगी. यह गन दूर से ही वाहनों की स्पीड को रिकार्ड कर लेगी. इससे वाहन चालकों पर कार्रवाई करना आसान हो जाएगा. इस गन को कैसे चलाना है, इसकी ऑनलाइन ट्रेनिंग सोमवार से शुरू हो गई है.

सड़कों पर वाहनों को तेज गति से दौड़ाने वाले चालकों को सबूत सहित पकड़ने के लिए पुलिस मुख्यालय से ट्रैफिक पुलिस को एक स्पीड रडार गन (speed radar gun) मिली है. इस गन के माध्यम से अब तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों पर शिकंजा कसा जाएगा. पुलिस मुख्यालय (police headquaters) से चार दिवसीय ऑनलाइन ट्रेनिंग सोमवार से शुरु हुई. इस ट्रेनिंग के पहले दिन इन गन के उपयोग की प्रारंभिक प्रक्रिया समझाई गई.

सड़क पर जल्द उतरेगी

ट्रैफिक डीएसपी मनोज वर्मा (Traffic DSP Manoj Verma), ट्रैफिक इंचार्ज अखिलेश सिंह कुशवाह (Traffic Incharge Akhilesh Singh Kushwaha) एवं सूबेदार दिलीप तिवारी (Traffic Subedar Dilip Tiwari) आदि इसके संचालन की ट्रेनिंग में शामिल हुए.

कोरोना की दूसरी लहर की वजह से ट्रेनिंग में देरी हुई. यदि दूसरी लहर न आई होती तो स्पीड रडार गन का उपयोग पहले ही शुरू हो गया होता. ट्रेनिंग पूरी होते ही इस गन की मदद से ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों गति को माप सकेगी. जो वाहन तेज गति से चलेगा, उसका मौके पर ही चालान काट दिया जाएगा.

Next Story