जबलपुर

Jabalpur: शराबी को समझाना पड़ा भारी, चाकू के वार से युवक की मौत

Jabalpur: शराबी को समझाना पड़ा भारी, चाकू के वार से युवक की मौत
x
जबलपुर / Jabalpur: शराबी की हरकतों से तंग आकर मोहल्ले के एक युवक ने शराबी को शांत करवाने का प्रयास किया। लेकिन समझाइस देना उसे भारी पड़ गया।

जबलपुर / Jabalpur: शराबी की हरकतों से तंग आकर मोहल्ले के एक युवक ने शराबी को शांत करवाने का प्रयास किया। लेकिन समझाइस देना उसे भारी पड़ गया।

शराबी युवक को समझाना नागवार गुजरा और वह युवक पर चाकू से लगातार कई वार कर दिये।

लहूलुहान हालत में युवक को निजी अस्पताल में लेजाकर भर्ती किया गया लेकिन देर रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

गाली गलौज कर रहा था शराबी

मिली जानकारी के अनुसार रांझी निवासी मुंडा उर्फ मोनू उर्फ सौरव कोल मेजर किराना के पास शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था

काफी समय से इस तरह के हालात देख मोहल्ले के संजू कोल ने उसे मना किया।

लेकिन मोनू उसी से भिड़ गया। बार-बार मना करने के बाद भी वह नही माना। थोडी देर के लिए मोनू अपने घर गया लेकिन जैसे ही लौटा वह अपने हांथ में लिए चाकू से संजू कोल के उपर वार कर दिया। बताया जाता है कि आरोपी ने संजू की जांघ मे 4 बार वार किया।

अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन

बताया जाता है कि चाकू के वार से घायल संजू को उसके परिजन लेकर विक्टोरिया अस्पताल पहुंचे। वहां डाक्टरो ने जांच के बाद इलाज तो शुरू कर दिया लेकिन संजू की हालत लगातार बिगडती गई।

जिसके बाद परिजन संजू को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान रात करीब 12 बजे दम तोड़ दिया।

आये दिन हो रहे हादसे से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

लोगो का कहना है कि पुलिस को समय पर सूचना भी अगर दी जाये तो कोई कार्रवाई नही होती हैं। इसी का परिणाम है कि मोहल्लों में शराबियों का तांडव बढता जा रहा है।

नशे के आदी अपराध करने से नही चूक रहे हैं।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story