जबलपुर

खमरिया एलपीआर से 3 बम चोरी, घर के भेदिये पर टिकी शंका की सुई...

Aaryan Dwivedi
26 Feb 2021 5:33 PM GMT
खमरिया एलपीआर से 3 बम चोरी, घर के भेदिये पर टिकी शंका की सुई...
x
जबलपुर। कड़ी सुरक्षा में सेंध लगाकर चोरों ने खमरिया स्थित लांग प्रूफ रेंज यानि एलपीआर से 3 बम चोरी कर ले गये। जहां से बम चोरी हुआ वहां कडी सुरक्षा व्यवस्था है। इसके बाद भी चोर अपने मनसूबे में कामयाब हो गये है। लेकिन चोरी का तरीका और पहुंच से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह किसी अंदर वाले का हांथ है। अब घर के भेदिये की तलाश की जा रही है।

जबलपुर। कड़ी सुरक्षा में सेंध लगाकर चोरों ने खमरिया स्थित लांग प्रूफ रेंज यानि एलपीआर से 3 बम चोरी कर ले गये। जहां से बम चोरी हुआ वहां कडी सुरक्षा व्यवस्था है। इसके बाद भी चोर अपने मनसूबे में कामयाब हो गये है। लेकिन चोरी का तरीका और पहुंच से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह किसी अंदर वाले का हांथ है। अब घर के भेदिये की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार खमरिया स्थित एलपीआर जहां धनुष तथा सारंग जैसे तोपों का परीक्षण किया जाता है। परीक्षण के समय जिन बमों का उपयोग किया जाता है उसे चोरो ने पार कर दिया है।

बताया जाता है कि जहां से चोरों ने बम के उपकरणो को पार किया है। वहां सेना के जवानो का कड़ा पहरा रहता है। उसके बाद भी चोर अपने मनसूबे में कैसे कामयाब हो गये इस पर विचार किया जा रहा है। वहीं चोरों ने एलपीआर की सुरक्षा में सवालिया निशान लगा दिया है।

चोरी के मामले की जानकारी देश के रक्षा मंत्रालय को होते ही विभागीय जांच के आदेश दिये गये है। रक्षा मंत्रालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। वहीं इस मामले पर एलपीआर प्रबंधन कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।

जानकारी के अनुसार चोरों ने चोरी करने के लिए बम वाले स्थान की खिडकी की ग्रिल निकालकर प्रवेश किया था। बम केा बाहर निकालने के बाद उसके टंगस्टन पेनिटेªटर को निकाला गया जो किसी जानकार व्यक्ति का काम हैं।

चोरी के मामले की जांच कर रही टीम का कहना है कि यह किसी घरवाले का ही काम है। इस पूरे मामले में किसी न किसी कर्मचारी का हांथ होना बताया जा रहा है। ऐसे में जांच हो रही है कि आखिर किसने चोरी को अंजाम दिया है।

एलपीआर के सूबेदार शंकर सिंह द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इसके बाद मामले की जांच कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल का कहना है कि चोरी करने वालों में कोई न कोई एलपीआर के लोगों की मिलीभगत है। तभी चोरी सम्भव हुई है।

Next Story