इंदौर

MP: ‘हुआ तो हुआ’ के जरिए पीएम मोदी ने गिनाए कांग्रेस के घोटाले, कहा- ‘अब बहुत हुआ’

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:06 AM GMT
MP: ‘हुआ तो हुआ’ के जरिए पीएम मोदी ने गिनाए कांग्रेस के घोटाले, कहा- ‘अब बहुत हुआ’
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के 84 दंगो पर दिए बयान ‘हुआ तो हुआ’ के जरिए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार में हुए घोटाले भी गिनाए. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि ‘हुआ तो हुआ’ लेकिन जनता कह रही है कि ‘अब बहुत हुआ.’

नामदार भाषण की शुरुआत की गाली से करते हैं- मोदी राहुल गांधी पर गाली गलौच का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘’ये हमारे संस्कार हैं, ये रतलाम के संस्कार हैं कि हम मां भारती के वंदन से अपना काम शुरु करते हैं, लेकिन हमेशा याद रखिएगा कांग्रेस को भारत माता की जय से दिक्कत है. उन्हें मुझे गाली देने में खुशी होती है लेकिन भारत माता की जय नहीं बोल सकते.’’ उन्होंने कहा, ‘’देश गाली भक्ति से चलेगा या राष्ट्रभक्ति से चलेगा. नामदार भाषण की शुरुआत की गाली से करते हैं.’’

पीएम मोदी ने कहा, ‘’कांग्रेस का नामदार परिवार पिकनिक के लिए देश के युद्धपोत का प्रयोग करता है और जब सवाल उठते हैं तो निर्लज्ज होकर जवाब देते हैं- हुआ तो हुआ.’’ उन्होंने कहा, ‘’पनडुब्बी घोटाला हो या हेलीकाप्टर घोटाला, इनका एक ही जवाब है- हुआ तो हुआ.’’

कांग्रेस राज में वीर सपूतों को बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं मिली- मोदी मोदी ने कहा, ‘’इनके राज में हमारे वीर सपूतों को बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं मिल पाती थी. आतंकी और नक्सली हमलों में हमारे वीर साथी अपनी जान गंवा देते थे. ये लोग कहते थे- हुआ तो हुआ. ऐसे मुश्किल सवालों का इनके पास एक ही जवाब होता है- हुआ तो हुआ.’’ उन्होंने कहा, ‘’इसी तरह भोपाल में जो गैस कांड हुआ, जिसका खामियाजा आज भी लोग भुगत रहे हैं, उस बारे में बात की जाए, तो इनका अंदाज यही रहता है- हुआ तो हुआ.’’

पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए कहा, ‘’कॉमनवेल्थ घोटाला करके इन्होंने देश की प्रतिष्ठा दांव पर लगा दी, लेकिन जवाब है– हुआ तो हुआ. 2जी घोटाला करके इन्होंने देश में टेलीफोन सेवाएं महंगी कर दीं और कोयला घोटाला करके इन्होंने देश की संपदा को लूट लिया, लेकिन जवाब है- हुआ तो हुआ. ये महामिलावटी लोग कह रहे हैं- 'हुआ तो हुआ'. जनता कह रही है अब बहुत हुआ.’’

पीएम मोदी ने महागठबंधन पर भी साधा निशाना पीएम मोदी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’वो मध्यम वर्ग जिसे कांग्रेस लालची कहती है, जिस पर टैक्स बढ़ाने की धमकी देती है, वो कह रहा है, महामिलावटी लोगों, मिडिल क्लास का अपमान बहुत हुआ. वो नौजवान जिनके अधिकार अब कांग्रेस के करीबी लूट रहे हैं, वो कह रहे हैं, भाई-भतीजावाद बहुत हुआ, वंशवाद बहुत हुआ.’’

मोदी ने कहा, ‘’आजादी के 55 साल एक परिवार ने देश को ठगा है. क्या अब भी आप उनकों ठगने का मौका देना चाहते हो क्या ? इन्होने कहा था की बिजली का बिल हाफ करेंगे हुआ क्या? बिल हाफ हुआ या बिजली की सप्लाई हाफ हुई.’’ उन्होंने कहा, ‘’आज किसानों के घर पर पुलिस पहुंच रही है. कर्जदार किसानों के जेल जाने की नौबत आ रही है. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? इस सवाल का जवाब है- तुगलक रोड चुनाव घोटाला.’’

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story