राष्ट्रीय

ह्दय विदारक घटना, 4 साल के बेटे को सीने से लगाकर कूद गया ट्रेन के आगे...

रोहतक। समाज में पारिवारिक कलह इतना हावी होती जा रही है कि लोग अपने साथ अपने अबोध बच्चों को भी मौत के मुह की ओर धकेल रहे हैं। तभी तो रोहतक के रहने वाले एक गेस्ट टीचर ने आत्मघाती कदम उठाया। शिक्षक अपने 4 साल के बेटे को लेकर ट्रेन के आगे कूद गया। जिससे दोनो को मौत हो गई है। वही घटना की जानकारी होते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे मे ंले लिया। 

रोहतक। समाज में पारिवारिक कलह इतना हावी होती जा रही है कि लोग अपने साथ अपने अबोध बच्चों को भी मौत के मुह की ओर धकेल रहे हैं। तभी तो रोहतक के रहने वाले एक गेस्ट टीचर ने आत्मघाती कदम उठाया। शिक्षक अपने 4 साल के बेटे को लेकर ट्रेन के आगे कूद गया। जिससे दोनो को मौत हो गई है। वही घटना की जानकारी होते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे मे ंले लिया।

जानकारी के अनुसार रोहतक के कुलताना गांव के रहने वाले कप्तान 36 वर्ष ने अपने बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। बताया जाता है कि कप्तान दिल्ली के झाड़ोदा स्कूल में गेस्ट टीचर थे। वह अपनी के काय्र्र व्यवहार से परेशान रहने की वजह से यह आत्मघाती कदम उठाया है।

बताया जाता है कि यह घटना रविवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे की है। जब कप्तन ने अपने बेटे नमन 4 वर्ष को अपने साथ लेकर निकले ओर देर रात बंदेपुर के पास अपने चार साल के बेटे को सीने से लगाकर कालका मेल के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार कप्तान के बेटे नमन के हाथ मंे साले रोशन तथा ससुराल का नाम मुंडलाना लिखा था। जिसके बाद पता कि यह शव किसका है। वहीं बताया जाता है कि बच्चे के हांथ में पेसे लिखा था रोशन पुत्र बलवान, मुंडलाना। राठधना के रहने वाले एक परिवार ने दोनों के शव की पहचान की।

घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि कप्तान बेटे के साथ लेकर बुआ के घर बंदेपुर जाने कि लिए निकला था। लेकिल वह बुआ के घर भी नहीं पहुंचा। परिजन जब बंदेपुर पहुंचे तो हादसे की सूचना मिली।

आत्महत्या के कारणों के बारे में परिजनों ने जीआरपी को दिए बयान में फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया है। वहीं घटना के कारणों की ओर इसारा करते हूए कप्तान के छोटे भाई कपिल ने बताया कि भाई व भाभी के बीच आये दिन झगडे होते थे। ऐसे में अंदेशा है कि इसी के चलते भाई ने यह कदम उठाया है।

Next Story