इंदौर

मुख्यमंत्री KAMALNATH 800 करोड़ रुपए के कार्यों की देंगे सौगात : MP NEWS

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:13 AM GMT
मुख्यमंत्री KAMALNATH 800 करोड़ रुपए के कार्यों की देंगे सौगात : MP NEWS
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
इंदौर. मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को शहर आएंगे। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बताया, राऊ विधानसभा क्षेत्र के रंगवासा में अपराह्न 4 बजे आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र में आठ सौ करोड़ रुपए से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री जय किसान फसलऋण माफी योजना के दूसरे चरण में इंदौर तहसील क्षेत्र के 2379 किसानों को साढ़े 17 करोड़ रुपए के ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।

ऋणमाफी योजना कार्यक्रम में रहेंगे

गुरुकुल मैदान रंगवासा राऊ में योजना जय किसान फसलऋण माफी कार्यक्रम दोपहर साढ़े 3 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री होंगे। विशेष अतिथि गृह एवं जिले के प्रभारी मंत्री बाला बच्चन, सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, कृषि मंत्री सचिन यादव, स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट, लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा और खेल, एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी होंगे।

शुभ-लाभ ऐप करेंगे लॉन्च

कृषि विभाग इंदौर द्वारा शुभ-लाभ एप्लिकेशन बनाई गई है। इसके द्वारा कृषक खेत में उपलब्ध पौषक तत्वों के आधार पर उसकी संपूर्ण कुंडली प्राप्त कर सकते हैं। कृषि विभाग इंदौर के उपसंचालक ने बताया, इस एप्लीकेशन को मुख्यमंत्री 28 फरवरी को लांच करेंगे।

ये सौगातें मिलेंगी शहर को

साढ़े सात सौ करोड़ रुपए लागत की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रंगवासा में आवासीय इकाइयों का निर्माण ग्राम लिंबोदी में कमजोरी आय वर्ग के लिए आवासीय परिसर निर्माण 20 करोड़ रुपए की लागत के अस्थिबाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राऊ, दृष्टि एवं श्रवणबाधितार्थ विद्यालय, राजकीय प्रौढ़ मूक-बधिर गृह प्रशिक्षण संस्थान राऊ पौने आठ करोड़ की लागत के शास. महाविद्यालय राऊ भवन निर्माण लगभग 40 करोड़ से ग्राम रंगवासा में नवीन औद्योगिक क्षेत्र सह जेम्स एंड ज्वेलरी एवं आईटी पार्क, कन्फेक्शनरी क्लस्टर का निर्माण लगभग साढ़े 11 करोड़ रुपए लागत का नायता मुंडला बस टर्मिनल 1.38 करोड़ रुपए लागत के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास भवन का उन्नयन 78 लाख रुपए लागत से 16 स्थानों पर आंगनवाड़ी भवन निर्माण साढ़े 12 लाख रुपए लागत से विभिन्न स्थानों पर सामुदायिक भवन, सीसी रोड निर्माण आदि।

मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री कमलनाथ 28 को दोपहर 12 बजे इंदौर आएंगे। साढ़े 12 बजे आशा कन्फेक्शनरी के कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 1.15 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2 बजे से यहां होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसकी थीम बिजनेस बियांड है। दोप. 3 बजे पीथमपुर के उद्योग प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेंगे। साढ़े 5 बजे होटल रेडिसन ब्लू में देवी पुरस्कार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

खेती में डिजिटल हरित क्रांति लाएगा शुभ-लाभ ऐप

प्रशासन ने कृषि क्षेत्र में डिजिटल करते हुए शुभ-लाभ एप बनाया हैं। यह खेत की कुंडली बनाएगा, जिससे किसान खेत की मिट्टी की प्रकृति के अनुरूप फसल बोवनी और देखभाल कर सकेगा। 28 फरवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ इसे लांच करेंगे। यह ऐप तैयार करने से पहले इंदौर जिले के सभी खेतों की मिट्टी का परीक्षण कर कार्ड तैयार किया गया है। इसके आधार पर ऐप किसान को विवरण उपलब्ध कराएगा।

कलेक्टर लोकेशकुमार जाटव के अनुसार, कृषि विभाग द्वारा तैयार इस ऐप से खेती के क्षेत्र में डिजिटल हरित क्रांति लाई जा सकेगी। विभाग के पास हर खेत की मिट्टी की प्रकृति है। मौसम के अनुसार ऐप में किसान खेती के संबंध में जानकारी ले सकता है। इससे फसल में खाद-पानी की मात्रा का आकलन किया जा सकेगा।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story