इंदौर। इंदौर में भले ही कई घंटों से बारिश का दौर जारी है, लेकिन शहर में हुई एक घटना ने सबको चौंका दिया। तेज बारिश में यहां एक चलती कार में आग लग गई। घटना पीपल्याहाना स्थित स्कीम 140 की है। यहां चलती कार में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार एक महिला चला रही थी। आग लगते ही महिला तुरंत कार से उतरकर भागी और अपनी जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक स्कीम नंबर 140 से गुजर रही महिला की कार से अचानक धुआं निकला। महिला ने कार साइड में लगाई। वो कुछ समझ पाती इससे पहले ही कार के बोनट से आग की लपटें उठने लगी। आग देखकर घबराई महिला तुरंत कार से उतरकर भागी और अपनी जान बचाई। आग तेजी से फैली और धीरे-धीरे पूरी कार को चपेट में ले लिया। कार में आग लगी देखकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। आशंका है कि कार शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। घटना में आग पूरी तरह जलकर खाक हो गई।