इंदौर

बड़ी खबर: रीवा के इस स्टेशन में 'क्षिप्रा एक्सप्रेस' का स्टॉपेज शुरू, सांसद ने दिखाई हरी झंडी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:04 AM GMT
बड़ी खबर: रीवा के इस स्टेशन में क्षिप्रा एक्सप्रेस का स्टॉपेज शुरू, सांसद ने दिखाई हरी झंडी
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। उत्तर-मध्य रेलवे मॉडल अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के निरंतर प्रयासरत है। इस तारतम्य में क्षिप्रा एसप्रेस का स्टापेज डभौरा में निर्धारित किया गया है। जिसकी सुविधा आम लोगों को मिलनी शुरू हो गई है। जैसे ही यहां क्षिप्रा एसप्रेस रुकी लोगों में हर्ष व्याप्त हो गया। इस अवसर पर सासंद जनार्दन मिश्रा एवं अपर रेल मंडल प्रबंधक इलाहाबाद इनामुल हक ने हरी झंडी कर क्षिप्रा एसप्रेस को रवाना किया।

डभौरा स्टेशन से इलाहाबाद, कानपुर, दिल्ली, हावड़ा, मुंबई सहित अन्य महानगरों के आवागमन की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा रीवा सहित खासतौर से तराई क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। कार्य्रक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक इनामुक हक ने सांसद एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि रेलवे द्वारा किया जा प्रयास सराहनीय हैं, इससे आम लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान होगी तथा आम जनमानस को व्यापार एवं अन्य तरह के लाभ मिलेंगे। इस अवसर पर उपमुय वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, राजभाषा अधिकारी केशव त्रिपाठी तथा मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में कमलराज सिंह, विजय गुप्ता, शहजाद भाई सहित काफी संया में लोग उपस्थित रहे। इस तरह होगा परिचालन क्षिप्रा एसप्रेस डाउन इंदौर से चलकर 15.18 बजे डभौरा पहुंचेगी एवं 15.20 बजे ट्रेन पुन: रवाना हो जाएगी। इसी अप में हावड़ा से इंदौर 8.50 बजे सुबह डभौरा पहुंचेगी तथा 8.52 पर रवाना हो जाएगी। यह ट्रेन इंदौर से हावड़ा और हावड़ा से इंदौर हते में तीन दिन चलती है और इस ट्रेन का नंबर क्रमश: 22911 डाउन इंदौर हावड़ा तथा अप में 22912 हावड़ा से इंदौर है, जो कि क्रमश: बुधवार, शुक्रवार, रविवार डाउन से एवं मंगलवार, शुक्रवार, रविवार को अप से चलेगी।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story