इंदौर। रेलवे की परीक्षा देने आए बिहार के कुछ छात्रों का टीसी ने चालान काटा तो प्लेटफार्म नंबर 1 पर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी ने हंगामा कर रहे छात्रों को प्लेटफार्म से बाहर कर दिया, लेकिन छात्र तब भी नहीं माने और स्टेशन के बाहर से गुजर रही कुछ बस और वैन के कांच भी फोड़े।

इसके बाद कई अधिकारियों ने उन्हें समझाइश दी और जिनके चालान काटे थे उनसे माफीनामा लिखवाकर छोड़ दिया है। रेलवे की लोको पायलेट और टेक्निशियन की ऑनलाइन परीक्षा सोमवार को तीन शिफ्ट में हुई। इसके लिए 17 हजार छात्र आए हैं।

इंदौर में 12 सेंटर पर 12 हजार व उज्जैन में 2 सेंटरों पर लगभग 5 हजार से अधिक छात्रों की परीक्षा हो रही है। परीक्षा 9 से शुरू हुई है जो 31 तक चलेगी। रेल प्रशासन ने बिहार से आए छात्रों के लिए 18-18 कोच की दो विशेष ट्रेंने रवाना की है। इसमें लगभग दो हजार छात्र ही रवाना हुए हैं।