इंदौर

पीएम मोदी बोले- बापू पर दिए बयान पर साध्वी को मन से माफ नहीं कर पाऊंगा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:07 AM GMT
पीएम मोदी बोले- बापू पर दिए बयान पर साध्वी को मन से माफ नहीं कर पाऊंगा
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

खरगोन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साध्वी प्रज्ञा सिंह के गोडसे वाले बयान पर कहा कि मैं उन्हें माफ नहीं करूंगा। एक निजी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि जो बयान आया पूरी तरह निंदनिय है, अस्वीकार है। कभी भी लोगों को ऐसी गलती नहीं करना चाहिए। मैं मन से जीवनभर उन्हें माफ नहीं कर पाऊंगा। उनका यह कड़ा रुख यह बता रहा है कि वो अपने नेताओं द्वारा दिए जा रहे विवादित बयानों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है।

[poll id="6"]

गौरतलब है कि गुरुवार को देवास लोकसभा क्षेत्र के आगर जिला मुख्यालय पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो के दौरान उन्होंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त कह दिया। भाजपा ने साध्वी के बयान को निजी राय बताते हुए कहा है कि पार्टी की महात्मा गांधी के प्रति पूर्ण आस्था है। पार्टी उनकी राय से सहमत नहीं है। साध्वी को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। बयान वायरल होते ही निर्वाचन आयोग ने रिपोर्ट मांगी। देर रात मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story