इंदौर

गृह मंत्रालय ने भाजयुमाे नगर महामंत्री की रासुका निरस्त की, बरी होंगे, रीवा जेल में थे बंद, पढ़िए पूरा मामला

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:13 AM GMT
गृह मंत्रालय ने भाजयुमाे नगर महामंत्री की रासुका निरस्त की, बरी होंगे, रीवा जेल में थे बंद, पढ़िए पूरा मामला
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

भाजयुमाे के नगर महामंत्री याेगेश सांगते पर लगाई रासुका काे गृह मंत्रालय ने निरस्त कर दिया। पूरे मामले में कार्रवाई करने से जुड़ा पुलिस प्रशासन का पक्ष केंद्र सरकार के सामने कमजाेर पड़ गया। इधर उम्मीद है कि एक-दाे दिन में अादेश की काॅपी कलेक्टर-एसपी के पास पहुंचेगी अाैर सांगते रीवा जेल से छूटकर बाहर आ जाएंगे। गाैरतलब है कि पुलिस प्रशासन ने 29 जनवरी काे सांगते काे सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना भड़काने के मामले में गिरफ्तार कर रासुका की कार्रवाई कर रीवा जेल भेज दिया था। चूंकि सांगते ने सीएए के विराेध में महाकाल पहुंच मार्ग पर धरना दे रहे लाेगाें काे लेकर साेशल मीडिया पर बयान जारी कर मंदिर का रास्ता खुलवाने की मांग की थी, लिहाजा दूसरे ही दिन भाजपा उसके समर्थन में सड़क पर उतर आई थी।

अावेदन दिया अाैर पक्ष रखा सांगते की रासुका कटवाने व रिहाई के लिए संगठन स्तर से प्रक्रिया हाेने लगी। विधायक पारस जैन, डाॅ. माेहन यादव के अलावा सनवर पटेल इसके लिए सक्रिय रहे। इंदाैर निवासी एडवोकेट पुष्य मित्र के जरिए गृह मंत्रालय में अावेदन दिया। डाॅ.यादव ने कहा गृह मंत्रालय के समक्ष हमने अपना पक्ष रखा। जिसमें बताया कि वीडियाे में उसने एेसी बात नहीं कहीं जिसके चलते उस पर रासुका लगा दी जाए। कार्रवाई से जुड़ा पुलिस प्रशासन का पक्ष केंद्र सरकार के सामने कमजाेर पड़ा

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story