भोपाल

Bhopal: एसपी से भिड़े आरक्षक की मारपीट, पत्नी से की अभद्रता, मामला दर्ज

Bhopal: एसपी से भिड़े आरक्षक की मारपीट, पत्नी से की अभद्रता, मामला दर्ज
x
Bhopal News। प्रदेश की राजधानी भोपाल को संस्कारधानी के रूप में भी जाना जाता है। लेकिन यहा की पुलिस ही जब अपने सारे संस्कार और नियम कायदे भूल जाये तो फिर किसका भला हो सकता है।p

Bhopal News। प्रदेश की राजधानी भोपाल को संस्कारधानी के रूप में भी जाना जाता है। लेकिन यहा की पुलिस ही जब अपने सारे संस्कार और नियम कायदे भूल जाये तो फिर किसका भला हो सकता है।

भोपाल के तीन सिपाही मिलकर डायल 100 के एसपी की पिटाई की वही साथ रही एसपी की पत्नी जब बीच बचाव करने के लिए पहुंची तो आरक्षकों ने उनसे भी अभद्रता की।

साथ ही किसी बात को लेकर धमकी देते हुए चले गये कि अगर हमसे उलझोगे तो जान से मार दिये जाओगे।

पहले गाडी से मारी ठोकर

बताया जाता कि डायल 100 में पदस्त एसपी बीएम शाक्य अपनी पत्नी के साथ अपनी पत्नी के साथ रविवार को वापस आपने घर जा रहे थे।

घर के पास सड़क पर लगे बेरिकेट्स को हटाने के लिए वह वाहन से नीचे उतरे। बताया जाता है कि वह जैसे ही वाहन बैरिकेट्स हटा रहे थे एक वहन आया और उन्हे धक्का मार दिया।

जिसके बाद श्री शाक्य ने लोगों को कुछ कहा कि वह वाहन से उतरकर मारपीट पर आमादा हो गये।

करने लगे विवाद

श्री शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि ठोकर मारने का विरोध करने पर वह मारपीट पर उतारू हेा गये।

वही वाहन से उतरकर आरोपियों ने मारपीट भी की। विवाद होता देख गाडी में बैठी एसपी की पत्नी बीचबचाव के लिए जैसे ही पहुंची एक आरक्षक ने उनको धक्का दे दिया। वही उनके साथ अभद्रता भी की।

बताया जाता है कि एसपी और आरोपी आरक्षक सभी सिविल कपडे पहने हुए थे। ऐसे में कोई एक दूसरे को पहचान नही पाया।

आरोपी आरक्षकों पर मामला दर्ज

श्री शाक्य घटना के बाद टीटी नगर थाने पहुंचे और आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। थाने की पुलिस ने मामले को जांच में लेते हुए विवाद करने वालोें का पता लगाने का प्रयास किया।

पता चला कि तीनो आरोपी आरक्षक हैं। बताया गया है कि आरक्षक अनिल जाट, ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक अभिषेक चैधरी और 25 वीं बटालियन में तैनात आरक्षक विनोद पाराशर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story