ग्वालियर

उधारी मांगने पर उड़ा दी दोस्त की गर्दन, लाश ठिकाने नहीं लगा पाया तो थाने जाकर बोला- मर्डर किया है, बॉडी घर पर है...

Aaryan Dwivedi
9 July 2021 3:35 PM GMT
उधारी मांगने पर उड़ा दी दोस्त की गर्दन, लाश ठिकाने नहीं लगा पाया तो थाने जाकर बोला- मर्डर किया है, बॉडी घर पर है...
x
Gwalior Crime News / मध्यप्रदेश के ग्वालियर में उधारी पैसे मांगने पर दोस्त ने अपने ही दोस्त की गर्दन उड़ा दी है. इस वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. हत्या करने के बाद रातभर कटे सर को बोर में भरकर आरोपित शव के पास बैठा रहा. फिर सुबह महज 50 मीटर की दूरी पर मौजूद पुलिस थाना में जाकर मर्डर करने की बात कही और पुलिस को बताया कि बॉडी घर पर है. 

Gwalior Crime News / मध्यप्रदेश के ग्वालियर में उधारी पैसे मांगने पर दोस्त ने अपने ही दोस्त की गर्दन उड़ा दी है. इस वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. हत्या करने के बाद रातभर कटे सर को बोर में भरकर आरोपित शव के पास बैठा रहा. फिर सुबह महज 50 मीटर की दूरी पर मौजूद पुलिस थाना में जाकर मर्डर करने की बात कही और पुलिस को बताया कि बॉडी घर पर है.

हत्या की बात सुनने और आरोपी को अपने सामने खड़ा देख पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए. वरिष्ठ अधिकारियों को पुलिस ने सूचना दी और सीएसपी ग्वालियर नागेन्द्र सिंह, टीआई विवेक अष्ठाना पुलिस बल के साथ जांच पड़ताल करने पहुंचे तो कमरे में सिर कटी लाश पड़ी थी. सिर एक बोरे में रखा हुआ था.

4 लाख रूपए उधार लिए थें

हत्या के आरोपित इमरान खान ने पुलिस को बताया कि थाटीपुर थाना क्षेत्र स्थित सरकारी मल्टी में रहने वाला अमृत लाल जाटव (35) सेटरिंग का कार्य करता था, वह उसका दोस्त था. कुछ दिनों पहले अमृत लाल ने भीम नगर में एक मकान बेंचा था. उस मकान से मिले पैसों में से उससे मैंने 4 लाख रूपए उधार लिए थें. मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और मुझे पैसों की आवश्यकता थी. लेकिन अमृत लाल कुछ दिनों से पैसे लौटाने की बात कहकर मुझपर दबाव बना रहा था. साथ ही पत्नी द्वारा छेड़छाड़ की झूठी शिकायत कर एफआईआर कराने की धमकी दे रहा था.

शराब पार्टी के बाद कर दी हत्या

इमरान ने पुलिस को बताया कि पैसे देने के लिए मैंने अमृत लाल को गुरुवार की रात अपने घर पर बुलाया था, घर आने पर मैंने उसे कहा कि पहले पार्टी करते हैं. फिर मैंने उसे शराब पिलाई और जब वह नशे में था तब मैंने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन उड़ा दी. रातभर उसकी लाश को ठिकाने लगाने की हिम्मत जुटाता रहा. सर को बोर में बंद कर दिया. लेकिन लाश को ठिकाने लगाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया और सुबह खुद थाने आकर हत्या की बात कबूली.

इस मामले सीएसमपी नागेंद्र सिंह सिकरवार का कहना है कि आरोपी ने पैसे के लेन-देन पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या की है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हत्या की सूचना आरोपी ने ही दी थी.

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story