रीवा

रीवा में बोलें पूर्व सीएम कमलनाथ, मुझे 15 वर्ष के भय-भ्रष्टाचार वाला मध्यप्रदेश मिला था, 11 माह का दे रहा हूं हिसाब

Aaryan Dwivedi
27 Feb 2021 4:55 PM GMT
रीवा में बोलें पूर्व सीएम कमलनाथ, मुझे 15 वर्ष के भय-भ्रष्टाचार वाला मध्यप्रदेश मिला था, 11 माह का दे रहा हूं हिसाब
x
रीवा। 15 वर्षो तक सत्ता में रहे शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार ने प्रदेश में किसानों के आत्महत्या करने, महिलाओं के साथ अमानवीयता, भय-भ्रष्टाचार एंव बेरोजगारी वाला प्रदेश बनाकर हमें सौपा था। यह बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रीवा आयोजित संभागीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहीं है।

रीवा। 15 वर्षो तक सत्ता में रहे शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार ने प्रदेश में किसानों के आत्महत्या करने, महिलाओं के साथ अमानवीयता, भय-भ्रष्टाचार एंव बेरोजगारी वाला प्रदेश बनाकर हमें सौपा था। यह बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रीवा आयोजित संभागीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहीं है।

उन्होने कहां कि महज 11 माह का समय उन्हे प्रदेश की जनमानस की सेवा के लिये मिला था। इस दौरान उन्होने प्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किये थे। किसानों के कर्ज की दूसरी किश्त वे जारी करने जा रहे थे। इसी बीच भाजपा ने प्रदेश में खरीद फरोख्त शुरू कर दिया और मैने कुर्सी छोड़ दी। उन्होने कहां कि सबसे ज्यादा नौजवानों के पास रोजगार की समस्या है। सरकार इसमें विफल हो रही है।

देश और प्रदेश का किसान आज परेशान है। सरकार जो तीन कृषि बिल लाई है उससे किसान अपनी ही जमीन में बधुआ मजदूर हो जायेगा तो उद्योग जगत के लोगों का उसकी जमीन और खेती पर पूरा हस्ताक्षेप होगा, जबकि प्रदेश का 80 प्रतिशत किसान साझे की खेती करके एक दूसरे के लिये काम कर रहा है। बिल आ जाने से यह समाप्त हो जायेगा।

माफिया है एमपी की पहचान

उन्होने कहां कि 15 वर्षो तक सत्ता में रही भाजपा सरकार से प्रदेश की पहचान माफिया राज के रूप में हो गई। एन्टी माफिया अभियान हमने प्रदेश में चलाया था, जिससे भाजपा तिलमिला गई। उन्होने कहां कि जिस तरह से भारत की पहचान विबिधता के बाद भी एकता से है उसी तरह कांग्रेस पार्टी की संस्कृति ही एकता है। नगरीय निकाय चुनाव और आने वाले विधानसभा चुनाव में विंध्य के लोगों को रोजगार और किसानों के हित को देखते हुये निर्णय लेना है।

विंध्य के लोगो की नही मशीन की रही गड़बड़ी

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहां कि विंध्य के कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं ने कोई कमी नही की वे कर्मठ कार्यकर्त्ता है। विंध्य के लोगो ने कांग्रेस को वोट दिया, लेकिन मशीनों की गड़बड़ी की वजह से मत परिणाम सही नही आया। बैलेट पेपर से मतदान करवाया जाये तो दूध-का-दूध और पानी-का-पानी हो जायेगा। उन्होने कहां कि आज मंहगाई चरम पर है। कमर तोड़ मंहगाई से हर कोई परेशान है।

इन्होने भी रखी बात

सम्भागीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, पूर्च मंत्री लखन घनघोरिया, कमलेश्वर पटेल, विधायक नीलषू चर्तुवेदी, विक्रांत भूरिया, पुन्छेलाल मार्को, राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल सहित अन्य ने भी अपनी बातें रखी। इस दौरान रीवा, सीधी, सतना एंव सिगरौली जिले कें वर्तमान एंव पूर्व विधायक, कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी एंव कार्यकर्त्ता सहित भारी सख्या में लोग पहुचे थे। कार्यक्रम का संचालन गुरूमीत सिंह मंगू ने किया।

दो मिनट का रखा मौन

कार्यक्रम के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखा कर सीधी जिले में बस हादसे से हुई 54 यात्रियों मौत पर शोक व्यक्त किया गया और मृत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई।

Next Story