जब John Abraham को Bipasha Basu ने दी थी Vidya Balan से दूर रहने की चेतावनी, फिर विद्या ने कहा था किसी की इतनी हिम्मत…
मुंबई: बॉलीवुड में कई ऐसे बड़े सितारे है जिनके नाम अक्सर झूटी अफवाहों के चलते उन्हें बदनामी का शिकार होना पड़ता है. बॉलीवुड में अपने दम पर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस Vidya Balan का नाम कई एक्टर से जुड़ा लेकिन विद्या ने सभी अफेयर को हमेशा नकार दिया था. हलाकि ये कभी पता नहीं चल पाया की सच में विद्या का किस एक्टर से अफेयर रहा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बात उस वक़्त की है जब ‘सलाम-ए-इश्क’ फिल्म की शूटिंग चल रहा था. इस दौरान विद्या का नाम तेजी से John Abraham के साथ जुड़ने लगा. इसी बीच अफवाह इतनी तेजी से फैली की जॉन की गर्लफ्रेंड Bipasha Basu को बीच में आना पड़ा और उन्होंने जॉन को ये कह डाला की अगर वो विद्या के साथ काम करेंगे तो उन्हें भूल जाये।

कभी इस एक्ट्रेस से बेइंतहा मोहब्बत करने लगे थे क्रिकेटर कपिल देव, फिर एक दिन…
जानकारी के मुताबिक वक़्त विद्या और जॉन की एक फिल्म बनने वाली थी. जो बहुत ही बड़ा ऑफर था लेकिन जॉन ने विपाशा के कारण काम करने से मना कर दिया जिसके बाद जॉन के हाँथ से बड़ा प्रोजेक्ट निकल गया था. विद्या ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की कभी मेरा और जॉन का अफेयर नहीं रहा है. महज कुछ असमाजिक तत्वों ने अफवाह फैलाई थी. यहाँ तक की विद्या ने ये भी कहा की उनका और बिपाशा बसु का रिश्ता कभी ख़राब नहीं हुआ था.
विद्या ने आगे कहा की दुनिया की यही दिक्कत है जब भी वो किसी के साथ काम कर ले उसी के साथ उसका नाम जोड़ दिया जाता है. विद्या ने आगे कहा की मेरा किसी से कोई अफेयर नहीं था. वही विद्या ने जवाब देते हुए कहा की कोई पागल नहीं है की किसी के अफेयर के बीच जाएंगी।
कभी निजी जिंदगी से जुड़े सवाल पूछने पर जया बच्चन पर भड़क गए थे अमिताभ बच्चन, फिर ऐसे किया था रिएक्ट
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like