रिया और उनके भाई शौविक पहुचें एनसीबी दफ्तर,यह थी वजह….
ड्रग्स केस। रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक सोमवार को एनसीबी दफ्तर पहुचें। वे दोनों आधा घंटे तक कार्यालय में रहने के बाद अपने घर के लिये रवाना हो गये। दरअसल आदालत ने दोनों को रिहा करने के यह निर्देश दिये थे।
रिया और शौविक थी जेल में
रिया-शौविक को ड्रग्स मामले में अरेस्ट किया गया और एक्ट्रेस को एक महीने तक जेल में भी रहना पड़ा। बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। शौविक को तीन महीने बाद बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। दोनों को 50-50 हजार रुपए का मुचलका भरना पड़ा था। जमानत देते हुए कोर्ट ने कहा था कि उन्हें हर महीने के पहले सोमवार को हाजिरी लगाने दफ्तर जाना होगा।

सपना के हॉटनेस की दुनिया है दीवानी, इतने करोड की है मालकिन, एक स्टेज के लेती है इतने रूपए…
सुशांत राजपूत मौत का रहस्य बरकरार
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। इस केस की जांच मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस, सीबीआई,ईडी तथा एनसीबी ने की, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि अभिनेता की मौत की असली वजह क्या थी। हालांकि, जांच के दौरान एनसीबी ने बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया और दीपिका समेत कई एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए बुलाया गया।
जब ऐश्वर्या की इस हरकत से गुस्से में आग बबूला हो थे मधुर भण्डारकर, फिर अमिताभ बच्चन ने…
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like