Tarak Mehta Ka Ooltah Chasmah : बागा की ‘बावरी’ की ये फोटोज़ देख कर उड़ जायेंगे होश..
Tarak Mehta Ka Ooltah Chasmah : 13 सालो से सबसे लोकप्रिय सेरिएल है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस साल सबसे ज्यादा देखे और गूगल में सर्च किये जाने वाले प्रोग्राम में से एक है।

‘बावरी’ जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Tarak Mehta Ka Ooltah Chasmah ) में जेठालाल के दूकान में काम करने वाले बागा की प्रेमिका है, इन दिनों सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहीं है।
बावरी का असली नाम मोनिका भदौरिया है। आपको जानकर आश्चर्य होगा की मोनिका मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Tarak Mehta Ka Ooltah Chasmah ) के अलावा ये रिश्ता क्या कहलाता है, इस प्यार को क्या नाम दूं और सजदा तेरे प्यार में जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं।