शाहरूख, बच्चन व सलमान को पछाड ट्वीटर इंगेज्ड में सोनू, सोशल मीडिया में पीएम मोदी नम्बर 1 पर
ट्वीटर ने कई स्तर पर एक एनालिसिस करवा जिसमें देश के नेता, लेखक, फिल्मी कलाकर, मीडिया , टीव्ही कलाकार, कमेडियन, इन्वेस्टर्स, क्रिकेट खिलाडी आदि को शामिल किया।
इससे परिणाम स्वरूप पता चला कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिय में नम्बर 1 पर हैं तो वही ट्वीटर इंगेज्ड में फिल्म के बडे अभिनेताओं को पछाड कर 2.4 मिलियन इंगेज्ड के साथ अभिनेता सोनू सूद सबसे आगे हैं। वही बताया जाता है कि आज भी अभिनेता सोनू सूद अपने ट्वीटर पर काफी व्यस्त रहते है और लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बने हुए हैं।
सैफ के 800 करोड़ के आलीशान बगले को देख चौधियां जाएँगी आपकी आँखे, इतने नौकर करते है देखभाल…
लाकडाउन के समय सोनू का बढा कद
लाकडाउन के समय प्रवासी मजदूरों की मदद करने में आगे आये फिल्म अभिनेता सोनू सूद काफी चर्चित हुए। वही यह क्रम आज भी चल रहा है। ट्वीटर पर आज भी सोनू से जुडे लोग उनके सम्पर्क में रहते हैं। सोनू सूद भी इनकी हर बातो का जवाब साझा करने से नही चूकते।

ट्वीटर के माध्यम से आज भी सोनू से लोग मदद की गुहार लगाते हुए मिल रहे हैं। सोनू द्वार किये गये कामों से प्रभावित होकर पंजाब सरकार ने अभिनेता सोनू को स्टेट आईकान आफ पंजाब के खिताब से नवाजा है। वही सर्वे अध्ययन में शामिल अभिनेता व अन्य काफी पीछे रह गये।
सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री मोदी सबसे आगे
सोशल मीडिया सर्वे की सभी कटेगरीमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे आगे हैं। वही अभिनेता सोनू सूद चैथे पायदान पर हैं। दूसरे नम्बर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम है। अगर तीसरे पायदान की बात करें तो क्रिकेट खिलाडी विराट कोहिली हैं। पांचवे पायदान में अभिनेता रहे अनुपम खेर का नाम आता है।
इतने साल बाद अक्षय की बीवी ट्वींकल के बारे में बोली प्रियंका, कहा वो प्रेग्नेंट थी और…
जब सास जया ने कह दिया कुछ ऐसा की फूट-फूट कर रोने लगी ऐश्वर्या, फिर जया ने कहा अब तुम…
शाहिद की एक्ट्रेस कियारा को हुआ पाकिस्तानी लड़के से प्यार, डेटिंग ऐप से हुई मुलाकात फिर…
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like