एंटरटेनमेंट

फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के एक गाने पर जब डायरेक्टर ने काजोल को पहनाना चाहा टॉवल, तो काजोल ने दिया था चौकाने वाला रिएक्शन...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:36 AM GMT
फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के एक गाने पर जब डायरेक्टर ने काजोल को पहनाना चाहा टॉवल, तो काजोल ने दिया था चौकाने वाला रिएक्शन...
x
फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के एक गाने पर जब डायरेक्टर ने काजोल को पहनाना चाहा टॉवल, तो काजोल ने दिया था चौकाने वाला रिएक्शन... बॉलीवुड की सबसे सफल

बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मो में एक मानी जाने वाली दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ ) को आज से 25 साल पूरे हो गए. यह फिल्म काजोल के लिए तुरुप का ईक्का साबित हुई थी. दिलवाले दुल्हनिया ने काजोल को ए ग्रेड अभिनेत्री की लिस्ट में शामिल कर दिया था इसके बाद उन्हें एक से बढ़ के एक हिट फिल्मे देती गई.

शाहरुख खान ने इस फिल्म में लीड रोल प्ले किया था. यह शाहरुख और काजोल की एक रोमांटिक फिल्म थी. दर्शको द्वारा इस फिल्म को बहुत ज़्यादा पसंद किया गया था. फिल्म 20 अक्टूबर 2020 को अपने 25 साल कम्पलीट कर लिए. आएये जानते है. आइये जानते हैं इस फिल्म से जुडी कुछ ख़ास बातों के बारे में -

इस फिल्म काजोल ने (सिमरन सिंह ) और शाहरुख खान (राहुल ) का किरदार निभाया था. इसमें अनुपम खेर अमरीश पुरी वाला रोल प्ले करना चाहते थे. मगर फिल्म के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने मना कर दिया।

जब काजोल टॉवल में शूट करने को लेकर हुईं असहज

काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें मेरे ख्वाबों में जो आए गाने की शूटिंग करने में शुरुआत में काफी असहज लगा. उन्हें सिर्फ एक टॉवल में शूट करने का आइडिया पसंद नहीं आया था. मगर जब आदित्य ने उन्हें मनाया तब जाकर वे किसी तरह से मानीं और शूटिंग की. गाना सुपरहिट रहा था और काजोल की भी काफी प्रशंसा की गई थी.

ढाई दशक बाद भी लड़कियां इस गाने पर परफॉर्म करना पसंद करती हैं. मेरे ख्वाबों में जो आए गाने को कुल 23 बार इस गाने को आदित्य ने रिजेक्ट किया था और 24वीं बार में ये गाना फाइनल किया गया था जो बाद में सुपर-डुपर हिट साबित हुआ था.

एक्टर Sanjay Datt के कैंसर को लेकर आ गई फिर बड़ी खबर, पढ़िए…

शरीर को रिफ्रेश करने के साथ ‘Green Tea’ दिन भर देती है एनर्जी, पर ये है पीने का सही समय…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story