एंटरटेनमेंट

शाहरुख खान की बेटी सुहाना को एक यूजर्स ने कहा, ‘काली चुड़ैल’ इस पर सुहाना ने दिया करारा जवाब और कहा कि....

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:34 AM GMT
शाहरुख खान की बेटी सुहाना को एक यूजर्स ने कहा, ‘काली चुड़ैल’ इस पर सुहाना ने दिया करारा जवाब और कहा कि....
x
शाहरुख खान कि बेटी सुहाना खान सोसल मीडिया पर एक्टिव रहती है. और अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है। फिलहाल सुहाना सोशल मीडिया

शाहरुख खान की बेटी सुहाना को एक यूजर्स ने कहा, ‘काली चुड़ैल’ इस पर सुहाना ने दिया करारा जवाब और कहा कि….

शाहरुख खान कि बेटी सुहाना खान सोसल मीडिया पर एक्टिव रहती है. और अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है। फिलहाल सुहाना सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने उन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है जो सोशल मीडिया पर लोगों के डार्क कलर का मजाक बनाते हैं.

‘जब ट्रोलर्स ने सुहाना को कहा काली

दरअसल, सुहाना खान को अक्सर उनके डस्की कॉम्प्लेक्शन की वजह से नेगेटिविटी का शिकार होना पड़ता है. एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उन्हें ‘काली’ कह दिया. इस बार सुहाना ने तय किया कि वो चुप नहीं बैठेंगी. ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. साथ ही यूजर्स द्वारा उन पर किए गए कॉमेंट्स को भी शेयर किया है.

ट्रोलर्स ने ऐसा क्या लिखा है कि सुहाना को करना पड़ा रियेक्ट

सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ ट्रोलर्स के उन कॉमेंट्स को भी शेयर किया है, जिसमें उनके स्किन टोन पर भद्दे कॉमेंट किए गए हैं. आप भी देखें कि ट्रोलर्स ने क्या लिखा है-एक ने लिखा है,

‘बहुत ही ज़्यादा ugly है और साथ में काली भी.’एक ट्रोलर ने सुहाना की फ़ोटो शेयर करके उन्हें ‘काली चुड़ैल’ तक लिख दिया है.

तो एक ने लिखा है ‘ये बिल्कुल भी खूबसूरत नहीं है. ये इतनी फेयर कैसे हो गई? इसका स्किन टोन तो बहुत डार्क था.

’एक ट्रोलर ने लिखा है, ‘कल्लो ने सर्जरी करवा ली, फिर भी male ही लग रही है.’

कैसे करारा जवाब दिया सुहाना ने?

अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी एक खूबसूरत सी फ़ोटो शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखी है, जिसके जरिये उन्होंने उनके कॉम्प्लेक्शन को लेकर मजाक बनाने वाले लोगों को जमकर लताड़ लगाई है. सुहाना ने अपनी पोस्ट में लिखा है , ‘यह उन सभी लोगों के लिए है, जो हिंदी नहीं बोलते हैं. मैंने सोचा उन्हें इस बारे में कुछ बता दूं. ब्लैक कलर को हिंदी में काला कहते हैं. काली शब्द का इस्तेमाल उस महिला के बारे में बताने के लिए किया जाता है जो डार्क कलर की है. और ये किसी भी स्थिति में पॉजिटिव शब्द नहीं है.’

सुहाना खान बोलीं- मैं अपने स्किन टोन से खुश हूं और आपको भी होना चाहिए

सुहाना खान ने इस पोस्ट के साथ लिखा, ‘आजकल बहुत कुछ चल रहा है और यह भी उन मुद्दों में से एक है जिस पर बात करना और जिसे खत्म करना ज़रूरी है. यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, यह हर युवा लड़की/लड़के के बारे में है जो बिना किसी वजह के हीन भावना के साथ बड़े होते हैं. यहां मैंने कुछ कमेंट्स शेयर किए हैं,

https://www.instagram.com/p/CFugYlIHC-7/

जो मेरे अपीयरेंस के बारे में किए जाते हैं. जब मैं 12 साल की थी तब से मुझे लोगों द्वारा एहसास कराया जा रहा है कि मैं अपनी स्किन के कारण बदसूरत हूं. अफसोस की बात ये है कि इस तरह के कमेंट्स एडल्ट्स करते हैं….ये टिप्पणी भारत के लोग करते हैं जबकि हम सभी इंडियन मुख्य रूप से ब्राउन कलर के ही होते हैं. हमारे स्किन टोन का शेड अलग अलग हो सकता है,

खुद इनसिक्योर महसूस करना

लेकिन आप चाहे जितनी कोशिश कर लें, मेलेनिन से खुद को दूर नहीं कर सकते. अपने ही लोगों से नफरत करने का मतलब है कि आप खुद इनसिक्योर हैं. मुझे दुख है कि अगर सोशल मीडिया, इंडियन मैचमेकिंग या यहां तक कि आपकी खुद की फैमिली ने भी आपके मन में ये बात बैठा दी है है कि अगर आपकी हाइट 5″7 नहीं है और आप फेयर नहीं हैं, तो आप सुंदर नहीं हैं. मैं 5″3 की हूं और ब्राउन कलर की हूं. इसके बावजूद भी मैं खुश हूं और आपको भी होना चाहिए.’

अजय देवगन के प्यार में पागल थी यह एक्ट्रेस, की थी सुसाइड करने की कोशिश, इस पर अजय ने कहा कि कि….

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, InstagramEdit

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story