एंटरटेनमेंट

अब कंगना की मां ने शिवसेना पर बोला हमला कहा, 'ये शिवसेना डरपोक है, कायर है, इनके घर में बेटियां नहीं हैं क्या'

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:32 AM GMT
अब कंगना की मां ने शिवसेना पर बोला हमला कहा, ये शिवसेना डरपोक है, कायर है, इनके घर में बेटियां नहीं हैं क्या
x
अब कंगना की मां ने शिवसेना पर बोला हमला कहा, 'ये शिवसेना डरपोक है, कायर है, इनके घर में बेटियां नहीं हैं क्या' कंगना रनौत की माँ आशा रनौत

अब कंगना की मां ने शिवसेना पर बोला हमला कहा, 'ये शिवसेना डरपोक है, कायर है, इनके घर में बेटियां नहीं हैं क्या'

कंगना रनौत की माँ आशा रनौत अपनी बेटी के सपोर्ट में उतरी हुई है। उन्होंने शिवसेना पर सीधा निशाना साधा है आशा रनौत ने कहा की शिवसेना मेरी बेटी के साथ अन्याय कर रही है। पूरे भारत की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

कंगना रनौत की मां का बयान?

आशा रनौत ने कहा- 'अगर कंगना गलत होती तो देश की जनता उसके साथ नहीं होती. कैसी सरकार है. मेरी बेटी उसकी प्रजा का एक अंग है. उसके साथ इतना अन्याय हुआ है. ये कैसी सरकार है. इसको सरकार बोलते हैं. ये बाल ठाकरे की शिवसेना है, नहीं. ये वो बाल ठाकरे की शिवसेना नहीं है, जिसे हम बचपन से सुनते आ रहे हैं. ये शिवसेना डरपोक है, कायर है. मेरी बेटी ने 15 साल मेहनत करके एक-एक पैसा जोड़कर ऑफिस बनाया. उनकी तरह थोड़ी हम खानदानी हैं. हम एक मध्यम परिवार से हैं. सब ने देखा है कि मेरी बेटी ने कैसे मेहनत से पैसा इकट्ठा किया है. इनके पास तो अपने मां-बाप की प्रॉपर्टी है, जिसके ऊपर वो इतना घमंड कर रहे हैं और अत्याचार कर रहे हैं.'

'मेरी बेटी ने सच्चाई का साथ दिया है. पूरे भारत वर्ष मेरी बेटी के साथ खड़ा है और खड़ा रहेगा. मैं अमित शाह और हिमाचल सरकार का धन्यावाद करती हूं, जिन्होंने मेरी बेटी की सुरक्षा की. इन लोगों का तो क्या पता ये क्या करते. इनका कोई विश्वास नहीं है. क्यों भाजपा सुरक्षा नहीं देती मेरी बेटी को, क्यों विपक्ष पार्टियां बोलती हैं. उन्हें क्या तकलीफ है, क्या उनके घर में बेटियां नहीं हैं. क्यों उन लोगों ने मेरी बेटी के बारे में इतनी बकवास बातें बोली. अगर कोई सच्चाई का साथ दे तो उसका साथ देना चाहिए.'

कंगना रनौत को 3 दिन में छोड़ना होगा मुम्बई! नहीं तो बीएमसी कर सकती है यह कार्रवाई

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook, Twitter, WhatsApp
, Telegram, Google News, Instagram

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story