एंटरटेनमेंट

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को महेश भट्ट ने पढ़ाया था सच्चे प्यार का पाठ, जिसे सुन रिया उन्हें गले लगा लेती,वीडियो हुआ वायरल....

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:29 AM GMT
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को महेश भट्ट ने पढ़ाया था सच्चे प्यार का पाठ, जिसे सुन रिया उन्हें गले लगा लेती,वीडियो हुआ वायरल....
x
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को महेश भट्ट ने पढ़ाया था सच्चे प्यार का पाठ, जिसे सुन रिया उन्हें गले लगा लेती,वीडियो हुआ वायरल.... सुशांत सिंह

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को महेश भट्ट ने पढ़ाया था सच्चे प्यार का पाठ, जिसे सुन रिया उन्हें गले लगा लेती,वीडियो हुआ वायरल....

सुशांत सिंह मामले की आरोपी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के बारे में हाल ही में खुलासा हुआ कि वह सुशांत को ड्रग्स देती थीं. इसी बीच रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महेश भट्ट रिया को सच्चे प्यार का मलतब बताते दिखाई दे रहे हैं.

फिल्म 'जलेबी' के प्रमोशन के दौरान का वीडियो

यह वीडियो फिल्म 'जलेबी' के प्रमोशन के दौरान का बताया जा रहा है. इसमें महेश भट्ट प्यार का मतलब बता रहे हैं. जिसे सुन रिया उन्हें गले लगा लेती हैं. इस वीडियो में महेश भट्ट, रिया चक्रवर्ती और वरुण मित्रा तीनों नजर आ रहे हैं. इस दौरान तीनों मीडिया से बात कर रहे होते हैं. महेश भट्ट वीडियो में कह रहे हैं, 'सच्चे प्यार पर आप कभी फुल स्टॉप नहीं लगा सकते.' महेश भट्ट की ये बात सुनकर रिया चक्रवर्ती उन्हें तुरंत गले लगा लेती हैं.

View this post on Instagram

What are you're views on this?

A post shared by Bollywood 1M💙 (@lnbollywood) on

रिया लेती थी ड्रग्स

बताते चलें कि हाल ही में सामने आए ईडी के लेटर के मुताबिक रिया ड्रग्स लेती थी. ड्रग्स खरीदने का भी रिया काम करती थी. सुशांत के चाय, कॉफी और पानी में रिया सीबीडी ऑयल नाम का ड्रग्स देती थी. यही कारण है कि अब नार्कोटिक्स एजेंसी के कान खड़े हो गए हैं. NCB अपने इंटेलीजेंस सर्विलांस के जरिये रिया के सभी मूवमेंट की जांच करेगी. रिया के सभी पार्टी, रेस्टोरेंट, होटल और देश-विदेश में टूर जैसे तमाम पहलुओं की बारीकी से जांच भी होगी.

ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने महिला के पेट में तौलिया भूल गया, डॉक्टर ने लगा दिए टांके और फिर…

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी

जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story