एंटरटेनमेंट

बॅाबी देओल: काम नहीं मिलता था मैं शराब के नशे में डूब चुका था, बच्चे और पत्नी सोचते मैं घर पे बैठा रहता, कुछ काम नहीं करता

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:28 AM GMT
बॅाबी देओल: काम नहीं मिलता था मैं शराब के नशे में डूब चुका था, बच्चे और पत्नी सोचते मैं घर पे बैठा रहता, कुछ काम नहीं करता
x
बॅाबी देओल: काम नहीं मिलता था मैं शराब के नशे में डूब चुका था, बच्चे और पत्नी सोचते मैं घर पे बैठा रहता, कुछ काम नहीं करता सुशांत सिंह राजपूत

बॅाबी देओल: काम नहीं मिलता था मैं शराब के नशे में डूब चुका था, बच्चे और पत्नी सोचते मैं घर पे बैठा रहता, कुछ काम नहीं करता

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने नेपोटिज्म पर खुलकर बात की। किसी ने अपने संघर्षको लेकर बताया । पहली बार बॉबी देओल ने अपने करियर और फिल्मों में काम ना मिलने के हालात पर अपना दर्द साझा किया है। उन्होंने अपने संघर्ष के बारे में बताया। आइये जानते है इनके संघर्ष की कहानी

बहुत ही जल्द बॉबी देओल आश्रम वेब सीरीज के साथ क्लास ऑफ 83 में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। दोनों ही सीरीज में बॉबी देओल पोस्टर पर छा गए हैं।

ऐसे में एक इंटरव्यू में बॅाबी देओल ने बताया कि कैसे काम नहीं मिलने पर उन्होंने शराब का सहारा ले लिया था। इतना ही नहीं वह खुद पर तरस भी खाने लगे थे। चलिए जानते हैं कि इस संबंध में बॅाबी देओल ने पहली बार क्या कहा है। यहां पढ़िए।

साल 2013 में यमला पगला दीवाना 2 की रिलीज के बाद बॉबी देओल 4 साल तक एक्टिंग से दूर रहे थे। ये वक्त बॉबी देओल के लिए सबसे मुश्किल रहा। उन्होंने बॅालीवुड हंगामा को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि जब आप खुद पर शर्म करते हैं तो अपने आस पास के लोगों को कोसना शुरू कर देते हैं।

खुद पर दया आ गई,

शराब के नशे में डूब गया वह आगे कहते हैं कि मेरे साथ तीन साल तक यही हुआ। मुझे खुद पर दया आने लगी थी। मुझे लगा कि कोई भी मेरे साथ काम नहीं करना चाहता। इसलिए मैं शराब के नशे में डूब गया।

बच्चे और पत्नी देखते थे कि घर में रहते हैं बॅाबी आगे बताते हैं कि फिर एक दिन जब मैंने अपने बच्चों की आंखों में देखा तो मुझे लगा कि ये गलत है। मेरे बच्चे और पत्नी मुझे इस नजर से देखने लगे थे कि हमारे पिता सारा दिन घर में रहते हैं।

परिवार की आंखों में देखा इसके बाद मैं सोचने लगा कि मैं कहां पर गलत था। यही सब मैंने अपनी मां के आंखों में भी देखा। अपनी पत्नी की आंखों में भी देखा। लेकिन इन सबकी आंखों में देखने के बाद मुझे लगा कि मेरे अंदर कुछ बदल गया।

मैंने खुद पर काम करना शुरू किया

मुझे एहसास हुआ कि अगर आगे बढ़ना है तो किसी और का इंतजार नहीं कर सकता हूं। मुझे खुद चलना होगा। इसके बाद मैंने खुद पर काम करना शुरू किया। पिछले तीन साल से मैं काफी बिजी हूं। अगर आप शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार से पूछते हैं तो वह भी काम पाने के लिए संघर्ष करते हैं। हमारे यहां संघर्ष कभी खत्म नहीं होता।

भारतीय टीम के ये 5 क्रिकेटर जिनका दिल तलाकशुदा महिलाओं पर आया, रचाई शादी, जानिए कौन है ये क्रिकेटर

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी

जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story