एंटरटेनमेंट

कोरोना की वैक्सीन न मिलने पर Anupam Kher ने दोहे के जरिए बयां किया दर्द, वीडियो देख नहीं रूकेगी हंसी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:26 AM GMT
कोरोना की वैक्सीन न मिलने पर Anupam Kher ने दोहे के जरिए बयां किया दर्द, वीडियो देख नहीं रूकेगी हंसी
x
कोरोना की वैक्सीन न मिलने पर Anupam Kher ने दोहे के जरिए बयां किया दर्द, वीडियो देख नहीं रूकेगी हंसीकोरोना के कहर से अब हर कोई परेशान हैं। न

कोरोना की वैक्सीन न मिलने पर Anupam Kher ने दोहे के जरिए बयां किया दर्द, वीडियो देख नहीं रूकेगी हंसी

कोरोना के कहर से अब हर कोई परेशान हैं। न ही कोई वैक्सीन सामने आ रही है न ही कोई इलाज। आम आदमी से लेकर बालीवुड स्टार तक सब परेशान हैं। घर में बैठे-बैठे सबकी हालत खराब हो गई हैं। इस महामारी ने जिस तरह से अपना कहर बरपाया है उससे सब हताश हैं। हाल ही में कोरोना वायरस की वैक्सीन न मिलने पर बालीवुड सुपरस्टार अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया हैं। वीडियो में वह रहीम जी के दोहे में कुछ कोरोना के शब्द जोड़े हैं। जिसे सुन हर कोई हंसने को मजबूर हो जाएगा। अनुपम खेर (Anupam kher) दोहे के माध्यम से कोरोना का दर्द बयां करते हुए कहा है कि

Bobby Deol वेब सिरीज Aashram से करने जा रहे डिजिटल डेब्यू, देखिए First look

रहिमन वैक्सीन ढूंढिए बिन वैक्सीन सब सून... वैक्सीन बिन ही बीत गए... एप्रिल, मई और जून...

आगे अनुपम कहते है कि जुलाई अगस्त भी बीतेगा रहिमन मत होना उदास। दूर-दरू की दोस्ती अभी न आना पास। अभी न आना पास, दिल में रखे धैर्य, न काहूं से दोस्ती न काहूं से बैर। अनुपम कहते है कि मुझे ये कविता किसी ने भेजी थी, मुझे तो अच्छी लगी तो मैंने सोचा कि मेरा तो मनोरंजन होगा ही साथ में आपका भी होगा।

जब अभिषेक बच्चन से एक यूजर ने पूछा पिता तो अस्पताल में भर्ती है किसके भरोसे बैठकर खाओगे, तो यह मिला जवाब

बताते चले कि कोरोना वायरस की चपेट में बीते दिनों अनुपम खेर मां सहित उनके घर 4 फैमिली मेम्बर आ गए थे। जिसकी जानकारी अनुपम खेर (Anupam kher) ने स्वयं वीडियो शेयर करके दी थी। अनुपम खेर सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक एक्टिविटी अपने फैंस के बीच शेयर करते रहते हैं।

अनुपम खेर जल्द ही अपने जीवन पर आधारित एक नाटक लेकर आने वाले हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने वीडियो के माध्यम से दी हैं। अनुपम ने वीडियो में कहा था कि उन्हें 36 साल हो गए फिल्म इंडस्ट्री में। उन्होंने कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि एक फाॅरेस्ट डिपार्टमेंट के क्लर्क का बेटा, जो कभी 38 प्रतिशत मार्क से ज्यादा नहीं पाया। या जिसको दौड़ता हुआ उसके पीटी टीचर ने कहा था कि तुम अकेले भी दौड़ोंगे तब भी सेकंड आओगे। वो अपने जीवन पर आधारित अपना ही नाटक अपनी ही वेबसाइट पर लांच कर सकता है तो कुछ भी हो सकता है। दोस्तो।

पारदर्शी साड़ी पहनकर इस फिल्म में मंदाकिनी ने दिए थे बोल्ड सीन, दाउद संग दिखते ही खत्म हो गया करियर

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story