नहीं रही Famous कोरियोग्राफर Saroj Khan, बॉलीवुड में शोक की लहर
बॉलीवुड की Famous कोरियोग्राफर Saroj Khan कल देर रात लगभग 1.52 बजे अंतिम सॉंस ली. मिली जानकारी के मुताबिक सरोज खान को साँस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने बताया की सरोज की मृत्यु कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी. सरोज की कोरोना जांच भी की गई जो निगेटिव पाई गई.
ब्वॉयफ्रेंड की पुण्यतिथि पर रोई संजय दत्त की बेटी त्रिशाला, कहा उसकी मौत में मै…
कई कलाकारों को डांस सिखाया
मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स को डांस सिखाया जिसमे माधुरी दीक्षित, श्री देवी सहित कई स्टार्स थे. आपको बता दे की 20 जून की रात सरोज को सांस लेने में दिकत हुई थी जहा अस्पताल में उनका इलाज़ चल रहा था लेकन कल रात गुरवार को तबियत ज्यादा बिगड़ जाने से उन्होंने अपनी सांस तोड़ दी. बॉलीवुड में शोक की लहर है.
Rewa Princess Mohena Kumari Singh की Corona रिपोर्ट Negative आई, पर अब भाई हो गए Positive
Janhvi Kapoor को शादी के पहले चाहिए बच्चा, Social Media में खुद किया जिक्र
Sushant Singh की मौत के बाद Divya Bharti को लेकर आई बड़ी खबर, पढ़िए
[signoff]