सतना

SATNA जिला प्रशासन को मिली 20 हजार 'Fever Kit'

SATNA जिला प्रशासन को मिली 20 हजार Fever Kit
x
Satna Latest News Updates : COVID-19 वैश्विक महामारी के दौरान पीड़ित मानवता की सेवा में जिले के समाजसेवी, स्वयंसेवी एवं संगठनों द्वारा अपना योगदान दिया जाकर बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी निभाई जा रही है।

Satna Latest News Updates : COVID-19 वैश्विक महामारी के दौरान पीड़ित मानवता की सेवा में जिले के समाजसेवी, स्वयंसेवी एवं संगठनों द्वारा अपना योगदान दिया जाकर बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी निभाई जा रही है।

इसी कड़ी में सोमवार को कलेक्ट्रेट सतना (Satna Collectrate) में पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री एवं COVID-19 मामलों के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल (Ramkhelawan Patel)और कलेक्टर अजय कटेसरिया (Satna Collector Ajay Katesaria) के समक्ष 13 समाजसेवियों ने 20 हजार फीवर किट की दवायें जिला प्रशासन को सहयोग स्वरूप सौंपी।

इन्होने किया सहयोग :

सोमवार को सौंपी गई फीवर किट (Fever Kit) की दवाओं में मेहरोत्रा बिल्डिकॉन द्वारा 2000 फीवर किट, संतोष गुप्ता, योगेश ताम्रकार, रामाकृष्णा कॉलेज सतना, मनोहर डिगवानी द्वारा 2-2 हजार फीवर किट सौंपी गई है। इसी प्रकार संगम डिटर्जेंन्ट 1000 किट, मनविन्दर ओबेराय, अनिल ताम्रकार, बाबा बीड़ी सतना द्वारा एक-एक हजार फीवर किट दी गई है।

टिम्बर मर्चेन्ट एसोसिएशन ने भी किया सहयोग

टिम्बर मर्चेन्ट एसोसिएशन और संजय कामदार द्वारा 500-500 फीवर किट दवायें दी गई है। जिला संकट प्रबंधन समूह के सदस्य योगेश ताम्रकार की पहल पर इनमें से कुल 15 हजार फीवर किट उपलब्ध कराई गई है। जिसमें 6 हजार फीवर किट पूर्व में तथा 9 हजार फीवर किट आज सोमवार को दी गई है।

AKS विश्वविद्यालय के अनंत सोनी और पूर्व विधायक मैहर मोतीलाल तिवारी के भतीजे प्रशांत तिवारी ने मिलकर 5 हजार फीवर किट की दवायें भेंट की।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story