हिंसक हुआ KISAN TRACTOR RALLY PARADE, तोड़फोड़ पर उतारू, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, लाल किला में दाखिल हुए प्रदर्शनकारी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:45 AM GMT
हिंसक हुआ KISAN TRACTOR RALLY PARADE, तोड़फोड़ पर उतारू, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, लाल किला में दाखिल हुए प्रदर्शनकारी
x
KISAN TRACTOR RALLY PARADE / REPUBLIC DAY 2021 के दौरान किसानों ने TRACTOR RALLY PARADE की है. जिसमें हजारों की संख्या में ट्रैक्टर

KISAN TRACTOR RALLY PARADE / REPUBLIC DAY 2021 के दौरान किसानों ने TRACTOR RALLY PARADE की है. जिसमें हजारों की संख्या में ट्रैक्टर के साथ किसान शामिल हुए हैं. एक तरफ जहां दुनिया भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह को देख रही है. वहीं ट्रेक्टर रैली हिंसक हो गई है. दिल्ली में कई जगहों से किसानों के हिंसक होने की खबरे आ रही है. प्रदर्शनकारी लालकिला में भी दाखिल हो चुके हैं, उन्होंने अपना झंडा लहरा दिया है.

राजधानी में प्रदर्शनकारी किसानों ने कई जगह बैरिकेटिंग भी तोड़ दी है. वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों द्वारा पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। वहीं आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए हैं.

KISAN TRACTOR RALLY PARADE / DTC बस में तोड़फोड़, बैरिकेटिंग भी तोड़े

दिल्ली में प्रदर्शनकारियों ने आईटीओ इलाके में एक डीटीसी बस में भी तोड़फोड़ की है, पुलिस ने किसानों को ऐसा करने के लिए मना किया गया, लेकिन वे नहीं मानें बैरिकेटिंग तोड़ने के साथ पत्थरबाजी शुरू कर दिए. इस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए लाठीचार्ज किया एवं हिंसक भीड़ को काबू करने के लिए आंसूगैस के गोले दागे हैं. यह भी जानकारी है कि कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों की ट्रैक्टर रैली दिलशाद गार्डन पहुंची.

शांतिपूर्ण तरीके से चल रही ट्रैक्टर रैली : टिकैत

इस बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि ट्रैक्टर रैली शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. ट्रैक्टर रैली के दौरान कुछ जगह पर हो रही हिंसा पर राकेश टिकैत ने कहा कि ये मेरी जानकारी में नहीं है. बताया जा रहा है कि किसान संगठन से जुड़े कार्यकर्ता लगातार निर्धारित मार्ग को तोड़कर दिल्ली में प्रवेश की कोशिश कर रहे हैं.

हिंसक हुआ KISAN TRACTOR RALLY PARADE, तोड़फोड़ पर उतारू, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, लाल किला में दाखिल हुए प्रदर्शनकारी

बता दें तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आज राजधानी में ट्रैक्टर मार्च किया है. जिसमें आज होने वाली किसानों की ट्रैक्टर रैली के लिए बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर से दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं.

बताया जा रहा है टिकरी बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर रैली दिल्ली में दाखिल हुई. इसी के मद्देनजर गणतंत्र दिवस समारोह व किसानों की ट्रैक्टर परेड के मद्देनजर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा कर दी गई है और सड़कों पर 50000 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं.

लालकिला पहुंचे प्रदर्शनकारी किसान

लालकिला परिसर में प्रदर्शनकारी किसान दाखिल हो चुके हैं. ठीक उसी जगह उन्होंने झंडा लगा दिया, जहाँ 15 अगस्त के दौरान प्रधानमन्त्री ध्वजारोहण करते हैं. भारी संख्या में आंदोलनकारियों ने लाल किले पर पहुंचे हैं. साथ ही ITO में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है. ITO पर Rapid Action Force और दिल्ली पुलिस ने मोर्चा सम्हाल रखा है.

हिंसक हुआ KISAN TRACTOR RALLY PARADE, तोड़फोड़ पर उतारू, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, लाल किला में दाखिल हुए प्रदर्शनकारी

Video | Republic Day 2021 : रीवा में सीएम शिवराज ने फहराहा तिरंगा, ली परेड की सलामी

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story