Kisan Andolan : फिर एक किसान ने कर लिया आत्महत्या, ‘सोसाइट नोट’ में लिखी यह बात…
गाजीपुर / Kisan Andolan : कृषि कानून के विरोध में दिल्ली बार्डर पर किसानों के जारी आंदोलन के बीच शनिवार को किसान 75 वर्षीय कश्मीर सिंह ने आत्महत्या कर लिया है। बताया जा रहा है कि उन्होने टॉयलेट में सुबह फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है।
लिखा है सुसाइड नोट
किसान कश्मीर सिंह का सोसाइट नोट भी मिला है। जिसमे उन्होने लिखा है कि सरकार फेल हो गई है। आखिर कब तक हम बार्डर पर बैठे रहेगे। सरकार कुछ नही कर रही है, आखिर हम कब तक बैठे रहेगे। इसलिए हम जान देकर जा रहे है। उन्होने लिखा है कि मेरा अंतिम संस्कार दिल्ली-यूपी बार्डर पर होना चाहिये। मेरे पूरा परिवार इस आंदोलन में बैठा है।

अमेज़न बेस्ट प्रोडक्ट्स :
kisan Andolan : दिल्ली बॉर्डर पर Sant Baba Ram Singh ने की आत्महत्या
पुलिस ने सौपा शव
बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस ने सोसाइट नोट अपने कब्जे में ले लिया तथा मृतक का शव परिजनों को सौपा दिया गया है।
50 किसानों की हो चुकी मौत
कश्मीर सिंह की मौत के बाद किसान नेता अशोक धवाले ने कहां कि अभी तक में लगभग 50 किसानों की मौत हो चुकी है। ज्ञात हो कि दिल्ली बार्डर पर किसानों का आंदोलन 38 दिनों से चल रहा है। सरकार और किसान नेताओं के बीच सहमति नही बन पा रही है। इसी बीच कृषि मंत्री ने कहां कि 4 जनवरी को बातचीत होने जा रही है। जिसमें सकारात्मक परिणाम आयेगा। वही किसानों ने ऐलान किया है कि 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली निकालने की बात कह रहे है।