New Motor Vehicle Act : ट्रैफिक के नए नियम मप्र, बंगाल व राजस्थान में नहीं हुए लागू, जानिये वजह
नई दिल्ली। रविवार यानी एक सितंबर से पूरे देश में New Motor Vehicle Act 2019 लागू हो गया है। वहीं इसे लेकर मध्य प्रदेश, राजस्थान और बंगाल ने बागी रुख अपना लिया है।
तीनों राज्यों की सरकारों ने नए नियम में जुर्माने की रकम ज्यादा होने की बात कहते हुए लागू करने से मना कर दिया है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहां कांग्रेस की सरकार है, वहीं बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का शासन है।
तीनों राज्यों का तर्क तीनों राज्यों का तर्क है कि जुर्माने की रकम ज्यादा होने से आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ेगा। मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि केंद्र सरकार ने जुर्माने की राशि जरुरत से ज्यादा कर दी है।
इसी के चलते हम मध्य प्रदेश में New Motor Vehicle Act लागू नहीं करेंगे। सरकार पहले इसकी विवेचना करेगी फिर उसके बाद लागू करने पर निर्णय लेगी।
कई प्रावधान अव्यवहारिक हैं राजस्थान सरकार भी अभी प्रदेश में इस एक्ट लागू नहीं करेगी। प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिह खाचरियावास ने कहा कि New Motor Vehicle Act के कई प्रावधान अव्यवहारिक हैं। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने एक्ट पास कराया है, उन्हें गरीब और बेरोजगार का दर्द पता नहीं है।
नोटिफिकेशन जारी नहीं किया राजस्थान सरकार ने नया एक्ट लागू करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है, जबकि कई राज्य सरकारों ने ऐसा कर दिया है।
ममता कर चुकी हैं इन्कार : बंगाल की ममता सरकार भी नया मोटर व्हिकल एक्ट मानने को तैयार नहीं है। परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी राज्य विधानसभा में भी यह स्पष्ट कर चुके हैं। बंगाल सरकार को New Motor Vehicle Act के तहत विभिन्न मामलों में जुर्माना राशि में की गई भारी बढ़ोतरी पर आपत्ति है।