रायपुर। महिला कांस्टेबल आरती कुंजाम की हत्या में अंबागढ़ थाने के ही एक सब इंस्पेक्टर का नाम सामने आ रहा है। पता चला है, पुलिस ने सब इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसआई को लेकर पुलिस पार्टी बगदई नदी के उस तट पर आज गई थी, जहां आरती की सिरकटी लाश मिली थी।
पुलिस को हिला देने वाले इस हत्याकांड में हालांकि, आधा दर्जन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लेकिन, कल शाम के बाद पुलिस की तफ्तीश अंबागढ़ थाने के उप निरीक्षक पर आकर ठहर गई है। आरती भी अंबागढ़ एसडीओपी के आफिस में रीडर थी। और, एसआई से उसके नजदीकी संबंध बताए जा रहे हैं।, हालांकि, पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। वे एसआई के नाम की चुगली कर रहे हैं।
आरती 21 अगस्त से लापता थी। 23 अगस्त को एक महिला का क्षत विक्षत शव बगनई नदी पर मिला था। शव का सिर और हाथ एवं पाँव नहीं थे। परिजनों ने पहचान के बाद पुष्टि की थी कि यह आरती कुंजाम का शव है।
राजनांदगांव के एडिशनल एसपी राजेश अग्रवाल ने इस मामले में बताया कि इस केस की बारीकी से जांच की जा रही है। मुझे लगता है कि आने वाले 24 घंटे में हम आरोपी को पकड़ लेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस कई संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।