छत्तीसगढ़

रायपुर : मुख्यमंत्री ने किया दिव्यांग आवासीय विद्यालय ‘सामर्थ्य’ के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:28 AM IST
रायपुर : मुख्यमंत्री ने किया दिव्यांग आवासीय विद्यालय ‘सामर्थ्य’ के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज जिला मुख्यालय राजनांदगांव में 100 सीटों वाले दिव्यांग आवासीय विद्यालय ’सामर्थ्य’ के निर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने विद्यालय के दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटा। उन्होंने इसे ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा कि इस सुविधाजनक विद्यालय से इन बच्चों के जीवन में नयी आशाओं का संचार होगा । मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने इस विद्यालय में सुविधाओं के विस्तार के लिए 15 लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा भी की। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने जीवन की खुशियों के कुछ पल दिव्यांग बच्चों के साथ बिताए, उन्हें अच्छा लगेगा। इस बाधारहित विद्यालय परिसर का निर्माण 4 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से किया गया है। इस विद्यालय के लिए पावर ग्रिड कॉर्पाेरेशन ऑफ इंडिया ने कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) मद से 3 करोड़ रूपए और समाज कल्याण विभाग ने एक करोड़ रूपए की सहायता की है।

विद्यालय में 50 लड़के एवं 50 लड़कियों के रहने की सुविधा है। इसमें 8 डारमिट्री है, जिससे 4 लड़कों एवं 4 लड़कियों के लिए हैं। सामर्थ्य परिसर में 5 वर्कशॉप, स्पीच थैरेपी केन्द्र, हियरिंग थैरेपी, आकुपेशनल थैरेपी तथा फिजियोथैरेपी की भी सुविधा है। विद्यालय में 100 सीटर डायनिंग हॉल सहित कम्प्यूटर लैब एवं एक मनोरंजन कक्ष भी है।

इस अवसर पर लोक निर्माण एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेश मूणत, सांसद श्री अभिषेक सिंह, महापौर श्री मधुसूदन यादव, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री खूबचंद पारख, छŸाीसगढ़ राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा श्रीमती शोभा सोनी, छŸाीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष श्री अकरम कुरैशी, राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, छŸाीसगढ़ राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री लीलाराम भोजवानी, राजगामी संपदा न्यास के पूर्व अध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल, पावर ग्रिड कॉर्पाेरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड पश्चिम क्षेत्र-1 के कार्यपालिक निदेशक श्री व्ही.के. खरे, कलेक्टर श्री भीम सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, दिव्यांग बच्चे और बड़ी संख्या नागरिक उपस्थित थे।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story