मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह दुर्ग में छात्रों से चर्चा व ई-लाइब्रेरी का लोकार्पण करेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शुक्रवार 3 अगस्त को जिला मुख्यालय दुर्ग आएंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री प्रातः 11.30 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11.50 बजे प्रथम बटालियन भिलाई पहुंचेंगे. वे दोपहर 12 बजे रविशंकर स्टेडियम पहुंचकर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे. साथ ही जिले में स्काई योजना का शुभारंभ करेंगे. सीएम विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को उपकरण व प्रमाण पत्र का वितरण भी करेंगे. इसके बाद रविशंकर स्टेडियम से प्रस्थान कर मुख्यमंत्री दोपहर 1.05 बजे विज्ञान विकास केंद्र दुर्ग आएंगे. वे यहां छात्रों से चर्चा तथा ई-लाइब्रेरी का लोकार्पण करेंगे.
दोपहर 1.25 बजे से दोपहर 2 बजे का समय सर्किट हाउस में आरक्षित रखा गया है. यहां सर्किट हाउस से मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे हेलीपैड प्रथम रायपुर के लिए रवाना होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, सासंद दुर्ग ताम्रध्वज साहू सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर पंडित रविशंकर स्टेडियम में खास तैयारियां की जा रही हैं. जहां हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है तो वहीं एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण करने की तैयारी भी की गई है.