मुख्यमंत्री डॉ. रमन ने किया ई-लाइब्रेरी क्लास रूम का शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दुर्ग जिला मुख्यालय स्थित विज्ञान विकास केंद्र में शुक्रवार को प्रदेश के पहले ई-लाइब्रेरी क्लास रूम का शुभारंभ किया. इसके बाद मुख्यमंत्री छात्राओं के साथ क्लास रूम में बैठकर ई-लाईब्रेरी के माध्यम से शिक्षा अध्ययन करने की तकनीक से रू-ब-रू हुए. विज्ञान विकास केंद्र में ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ हो जाने से यहां निवास कर अध्ययन कर रही बेटियों को ज्ञान-अर्जन करने की नवीन तकनीक के साथ-साथ विभिन्न विषय-विशेषज्ञों से अध्ययन करने में मदद मिलेगी.
मालूम हो कि विज्ञान विकास केंद्र में प्रदेश की दूरस्थ अंचल की बेटियां यहां निवास कर विज्ञान एवं वाणिज्य की शिक्षा लेती हैं. यहां अध्ययनरत बेटियों को निःशुल्क स्नातकोत्तर की शिक्षा दी जाती है. बेटियां शिक्षा उपरांत बीएड कर प्रदेश में विज्ञान और वाणिज्य संकाय की शिक्षक बनकर शिक्षा का अलख जगा रही हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विज्ञान विकास केंद्र में अध्ययनरत बेटियों से चर्चा की. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने यहां पढ़ रही बेटियों को केवल शिक्षक व्याख्याता तक ही सीमित नहीं रहने की सलाह दी. सीएम ने बेटियों को संघ लोकसेवा और राज्य प्रशासनिक सेवाओं की प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होकर उच्च प्रशासनिक पदों को प्राप्त करने के लिए भी प्रेरित किया.
बता दें कि विज्ञान विकास केंद्र में बीते वर्ष 13 अप्रैल 2017 को स्मार्ट क्लास शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने बेटियों से केंद्र में ई-लाईब्रेरी बनाने का वादा किया था. मुख्यमंत्री ने यह वादा बीते शुक्रवार को पूरा कर दिया. इस ई-लाईब्रेरी कक्ष का निर्माण एक करोड़ 22 लाख की लागत से जिला प्रशासन द्वारा खनिज न्यास निधि से पूर्ण कराया गया है.