छत्तीसगढ़ में फिल्म विकास निगम के गठन को कैबिनेट की मंजूरी
रायपुर: रमन कैबिनेट की बैठक में एक और बड़ा फैसला छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के गठन की मंजूरी का लिया गया है. कैबिनेट ने फिल्म विकास निगम के गठन पर मुहर लगा दी है. इसकी मांग होती रही है, इसके अलावा 2013 के संकल्प पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने इसका वादा किया था.
छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम संस्कृति विभाग के अंतर्गत होगा. इसका पंजीयन छत्तीसगढ़ सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1973 के प्रावधानों के अनुसार किया जाएगा.
कौन होगा सदस्य ? निगम के संचालक मंडल में शासन द्वारा नामांकित व्यक्ति को अध्यक्ष के रूप में शामिल किया जाएगा. संस्कृति विभाग के सचिव या उनके नामांकित प्रतिनिधि, वित्त विभाग विभाग के सचिव या उनके नामांकित प्रतिनिधि, संचालक जन संपर्क, संचालक उद्योग, प्रबंध संचालक पर्यटन मंडल और संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के संचालक इसके सदस्य होंगे.
बन चुकी हैं 100 से ज्यादा फिल्में फिल्म विकास निगम के गठन से छत्तीसगढ़ में फिल्म उद्योग के क्षेत्र में राज्य की कला-संस्कृति के साथ-साथ पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. छत्तीसगढ़ फिल्म निर्माण का इतिहास 50 साल से भी पुराना है. इस दौर में 100 से ज्यादा छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण हो चुका है. छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री को छॉलीवुड के नाम से भी जाना जाता है.