छत्तीसगढ़: चुनाव में जीत के लिए रमन सिंह को 'तंत्र-मंत्र' का सहारा
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए अब तंत्रमंत्र का सहारा लिया जा रहा है.ऐसा ही कुछ करने के लिए एक बाबा बुधवार को विधानसभा पहुंचा और उसने दावा किया कि उसने अदृश्य शक्तियों को विधानसभा को बांधा है.एक समाचार पत्र को बाबा ने बताया कि, “अब मैं अमरनाथ जाकर जटा खोलूंगा.”
यही नहीं इस बाबा के पास बाकायदा विधानसभा का पास भी था. ये बाबा भगवा वस्त्र पहने था. उसके सिर पर जटा, माथे पर लाल रंग का विशाल टीका-भभूत और गले में ढेर सारी मालाएं पहने हुए था. बताया जा रहा है कि बाबा ने जो मालाएं पहनी थी उनकी वजन करीब साढे दस किलो रहा होगा. बता दें कि इस बाबा को इससे पहले बामगढ़ के विधायक अंबेश जांगड़े मुलमुला लेकर आए थे.
बाबा ने विधानसभा पहुंच कर कहा कि, “चौथी बार राज्य में बीजेपी की सरकार बने, मैंने इसे बांध दिया है. अमरनाथ में जाकर जटा खोलूंगा.” विधानसभा में घूमते और कथित तौर पर तंत्र मंत्र करने वाले इस बाबा के बारे में विधायक बृहस्पति सिंह ने स्पीकर गौरीशंकर अग्रवाल को बताया. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि, “अरे, मैंने भी उन (बाबा) के साथ तस्वीर खिंचाई थी.”