अटल को दी जाएगी सभी जिलों में श्रद्धांजलि,24 को आएंगे अमित शाह,विकास यात्रा का दूसरा चरण 5 सितंबर से
रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके लिए सभी जिलों में सर्वदलीय शोकसभा का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश भाजपा की रविवार को हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि श्रद्धांजलि देने के लिए सर्वदलीय शोक सभा का 22 और 23 अगस्त को आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की सभी पवित्र नदियों में अटलजी का अस्थि विसर्जन किया जाएगा। वहीं 21 अगस्त को कैबिनेट बैठक में बैठक अटलजी के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों में अटलजी के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों का नामकरण अटलजी के नाम पर किया जाएगा।
मुख्यमंत्री सभी गांवों में अटल चौक का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का 22 अगस्त को प्रस्तावित दौरा टल गया है। उसकी बजाय अब वे 24 अगस्त को आएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि विकास यात्रा का दूसरा चरण अब 5 सितंबर को डोंगरगढ़ से शुरू होगा, विकास यात्रा का शुभारंभ अमित शाह करेंगे।