छत्तीसगढ़

प्री-पीएससी की परीक्षा 9 को, इसमें पूछा गया सवाल 8 फरवरी को ही सर्च करने का खुलासा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:12 AM GMT
प्री-पीएससी की परीक्षा 9 को, इसमें पूछा गया सवाल 8 फरवरी को ही सर्च करने का खुलासा
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 9 फरवरी को 242 पदों के लिए सीजी पीएससी परीक्षा का आयोजन किया था। शहर में 75 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में पहले प्रश्नपत्र में पूछा गया था कि निम्न में से रायपुर जिले का कौन सा स्थल लोरिक चंदा गाथा से संबंध माना जाता है? इसका आप्शन चंद्रखुरी, रीवा, आरंग और कचना दिया गया था। अब इस प्रश्न को लेकर बुधवार की सुबह से हलचल मचा हुई है, क्योंकि इस प्रश्न को किसी ने प्री-पीएससी की परीक्षा के लिए एक दिन पहले 8 फरवरी की रात 11.01 बजे को ही डॉ. सोमनाथ यादव के सुहई नामक ब्लॉक पर सर्च किया है और उसमें लिखा है कि पीएससी-2019 की परीक्षा में यह प्रश्न पूछा गया है और इसमें रीवा और आरंग दोनों ऑप्शन हैं। इसमें सही कौन सा है‌‌? अब परीक्षा के एक दिन पहले पूछे गए प्रश्न को लेकर परीक्षार्थी सहित अन्य लोगों ने सोशल साइट पर खूब वायरल किया और कई लोगों ने आरोप लगाया कि पीएससी का पेपर लीक हो गया है। वहीं इस संबंध में ब्लॉग लिखने वाले डॉ. सोमनाथ यादव से बात हुई तो उनका कहना था कि प्रश्न तो एक दिन पहले पूछा गया था, पर मैं उसे देख नहीं पाया था। अभी उस पोस्ट को हटा दिया गया है। डॉ. यादव ने कहा कि पीएससी का यह प्रश्न थोड़ा संशय पैदा कर रहा है, क्योंकि आरंग के अंतर्गत ही रीवां आता है। ऐसे में दोनों उत्तर सही है। अब ऐसे में सही क्या है, अभी तक सच सामने नहीं आया है। ब्लॉग में बुधवार की देर रात तक लोग मैसेज कर टाइमिंग चेक करते रहे। जिसमें पोस्ट और टाइमिंग में अंतर दिख रहा था। पीएससी परीक्षा में पूछा गया प्रश्न। मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है पीएससी परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक से जब इस प्रश्न के संबंध में बात की गई तो उनका कहना था कि इस तरह की कोई भी जानकारी मेरे पास अभी तक नहीं आई है। अगर आती है तो जांच की जाएगी।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story