छत्तीसगढ़

ट्रेनों का समय बदला, पहले ही दिन कई यात्रियों की ट्रेनें छूटी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 5:59 AM GMT
ट्रेनों का समय बदला, पहले ही दिन कई यात्रियों की ट्रेनें छूटी
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

जबलपुर. रेलवे का नया टाइम टेबिल आधी रात 12 बजे से लागू हो चुका है, जिसका पालन भी शुरू हो गया है. पहले ही दिन बदले समय की जानकारी काफी यात्रियों को नहीं होने के कारण आज 15 अगस्त बुधवार को जबलपुर से सोमनाथ जाने वाली ट्रेन नये समय दोपहर 12 बजे की बजाय 20 मिनट पहले 12.40 बजे रवाना हो गई, जिसे कई यात्री नहीं पकड़़ सके.

उल्लेखनीय है कि रेलवे में ने नये समय सारिणी के मुताबिक 15 अगस्त से ट्रेनों का समय, रफ्तार और मार्ग बदल दिया है. जिन स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहरने का समय कम था, वहां पर 3 से 5 मिनट तक का इजाफा किया है. इसके अलावा जबलपुर स्टेशन पर टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों को समय से पहले पहुंचाया जाएगा.

सोमनाथ एक्सप्रेस से यात्री हुए परेशान

बताया जाता है कि बहुत ही कम यात्रियां को इस बाद की जानकारी थी कि जबलपुर से सोमनाथ जाने के लिए गाड़ी संख्या 11464 सोमनाथ एक्सप्रेस जो 12 बजे रवाना होती है, वह आज 20 मिनट पहले 11.40 बजे छूटेगी. नये समय की जानकारी नहीं होने से काफी यात्री 11.40 बजे के बाद प्लेटफार्म पर पहुंचे, जहां पर पता चला कि उनकी ट्रेन तो रवाना हो चुकी है. जिससे काफी यात्रियों ने विरोध शुरू कर दिया. यात्रियों का कहना था कि रेल प्रशासन ने बदले समय का सही ढंग से समुचित प्रचार-प्रसार नहीं किया. वहीं मंडल रेल प्रशासन द्वारा सोमनाथ एक्सप्रेस के नये समय से रवाना होने की जानकारी आज 11 बजे के लगभग वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रचारित की जाती रही.

यह ट्रेनें जबलपुर जल्दी आया करेंगी

- ट्रेन 11463 सोमनाथ एक्सप्रेस, पहले दोपहर 3.10 आती थी, अब दोपहर 2.20 पर आएगी.

- ट्रेन 11465 सोमनाथ एक्सप्रेस, पहले शाम 6 बजे आती थी, अब 5.20 पर आएगी.

- ट्रेन 51702 रीवा-जबलपुर पहले रात 8.30 बजे आती थी, अब 7.40 पर आएगी.

अगले माह से यह ट्रेन अब कटनी-मुड़वारा-कटनी साउथ होकर चलेंगी

- ट्रेन संख्या 11449 कटरा एक्सप्रेस 25 सितंबर से

- ट्रेन 11466 सोमनाथ एक्सप्रेस, 22 सितंबर से

- ट्रेन 22181 जबलपुर.-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 22 सितंबर से

- ट्रेन 19810 जबलपुर-कोटा एक्सप्रेस 20 सितंबर से

- ट्रेन 12121 जबलपुर-निजामुद्दीन सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस 21 सितंबर से

- ट्रेन 12181 जबलपुर अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 20 सितंबर से

- ट्रेन 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 20 सितंबर से

इन गाडिय़ों का जबलपुर स्टेशन पर स्टॉपेज समय बढ़ा

- 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस पहले 5 मिनट, अब 10 मिनट

- 12854 भोपाल.-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस पहले 5 मिनट, अब 10 मिनट

दमोह-सागर स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव का समय बढ़ाया

. ट्रेन 11449 जबलपुर-कटरा अप-डाउनए पहले 2 मिनट, अब 5 मिनट

. ट्रेन 12121 जबलपुर-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अप-डाउन, पहले 2 मिनट, अब 5 मिनट

. ट्रेन 12181 जबलपुर अजमेर दयोदय एक्सप्रेस अप-डाउन, पहले 2 मिनट अब 5 मिनट

. ट्रेन 22181 जबलपुर-निजामुद्दीन अप-डाउन, पहले 2 मिनट, अब 5 मिनट

. ट्रेन 19810 जबलपुर-कोटा, पहले 2 मिनट, अब 5 मिनट

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story