बिज़नेस

200 रूपए से कम में Jio के Best Plans, पढ़ लीजिए नहीं होगा पछतावा...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:26 AM GMT
200 रूपए से कम में Jio के Best Plans, पढ़ लीजिए नहीं होगा पछतावा...
x
200 रूपए से कम में Jio के Best Plans, पढ़ लीजिए नहीं होगा पछतावा...NEW DELHI: कोरोना काल में Jio अपने ग्राहकों के लिए Best Plans लेकर

200 रूपए से कम में Jio के Best Plans, पढ़ लीजिए नहीं होगा पछतावा...

NEW DELHI: कोरोना काल में Jio अपने ग्राहकों के लिए Best Plans लेकर आ रही है. ये प्लान्स लेकर ग्राहक डेटा व कॉलिंग का पूरा लाभ उठा सकते है. घर में WORK FROM HOME करने से डाटा में बहुत परेशानी आ रही है इसलिए जियो ने परेशानी से उभरने के लिए बेस्ट प्लान लांच कर दिए है. 200 रूपए से कम इन ऑफर में जबरजस्त प्लान मिल रहे है.

2 Selfie Camera वाला ये धांसू Phone, 3 अगस्त को हो रहा लांच, देख लीजिए कही हो न जाए मिस

JioPhone यूजर्स के लिए Reliance Jio ने कुछ प्लान्स पेश किए हैं। इसमें एक प्लान 185 रुपये वाला है जिसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा का लाभ दिया जाता है यानी पूरी वैधता के दौरान कुल 56 जीबी डेटा मिलता है।
185 रुपये वाले रीचार्ज में JioPhone यूजर्स को जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट्स मिलता है। साथ ही 100 एसएमएस का भी फायदा हर दिन दिया जात है। वही जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमंट्री सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलेगा।
इसके अलावा जियो फोन यूजर्स 75 रुपये, 125 रुपये और 155 रुपये वाला प्लान भी रीचार्ज करवा सकते हैं। 75 रुपये वाले रीचार्ज में 28 दिनों की वैधता के साथ 100 MB डेटा और 50 एसएमएस मिलेगा। वहीं जियो टू जियो नंबर व लैंडलाइन पर अनलिमिटेड कॉलिंग और गैर-जियो नंबर पर 500 मिनट फ्री मिलेगा।

टॉप 10 EARPHONES जो AMAZON पर 1000 रुपए के अंदर मिल रहे हैं

Jio 125 रुपये और 155 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड जियो टू जियो व लैंडलाइन फ्री कॉलिंग, गैर-जियो नंबर पर 500 कॉल और 300 एसएमएस मिलेगा। हालांकि दोनों प्लान में डेटा अलग-अलग मिलेगा। 125 रुपये वाले प्लान में 14 जीबी डाटा और 155 वाले प्लान में 28 जीबी डाटा मिलेगा।

सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया Samsung ने, जानें क्या है कीमत

भारत सरकार ने फिर की आधा सैकड़ा Chinese Apps Ban करने की तैयारी, अब PUBG एवं AliExpress की बारी

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story