बिज़नेस

Canara Bank सहित इन इन बैंको ने ब्याज दरों में की कटौती, Customers को इतना सस्ता मिलेगा Loan

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:23 AM GMT
Canara Bank सहित इन इन बैंको ने ब्याज दरों में की कटौती, Customers को इतना सस्ता मिलेगा Loan
x
Canara Bank सहित इन इन बैंको ने ब्याज दरों में की कटौती, Customers को इतना सस्ता मिलेगा Loanनई दिल्ली। केनरा बैंक ( Canara Bank )

Canara Bank सहित इन इन बैंको ने ब्याज दरों में की कटौती, Customers को इतना सस्ता मिलेगा Loan

नई दिल्ली। केनरा बैंक ( Canara Bank ) की ओर से रेपो दरों जुड़ी ब्याज दर में कटौती ( Interest Rate Cut ) कर ग्राहकों को राहत देने की कोशिश की है। बैंक की दरें 7 जून यानी आज से लागू हो रही हैं। दरों में कटौती के बाद सभी तरह के लोन सस्ते हो जाएंगे। आपको बता दें कि इससे पहले यूको ( UCO Bank ), यूबीआई ( UBI Bank ), बीओआई ( BOI ) जैसे बैंकों की ओर से भी कटौती की गई थी। आइए आपको भी बताते हैं कि केनरा बैंक की ओर से अपनी ब्याज दरों में कितनी कटौती कर ली है।

Credit Cards के लिए Bank लेता है ये 6 चार्जेज और आपको पता भी नहीं चलता, पढ़िए

केनरा बैंक की ओर से की गई ब्याज कटौती - केनरा बैंक ने अपनी रेपो से जुड़ी लोन दर को 0.40 प्रतिशत घटाकर 6.90 फीसदी कर दिया है - बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में भी 0.20 फीसदी की कटौती की है - नए खुदरा लोन (होम, एजुकेशन, ऑटो) और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों को दिया गया लोन आरएलएलआर से जुड़ा है

Bank of India - बैंक ऑफ इंडिया ने भी MCLR में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है - BOI के इस कदम के बाद अब होम लोन ऑटो लोन और MSME को दिये जाने वाले सभी प्रकार का लोन सस्ता हो गया है - बैंक की नई ब्याज दरें लागू होने के बाद अब एक साल की अवधि के लोन पर सालाना ब्याज दर घटकर 7.70 फीसदी रह जाएगा, फिलहाल यह 7.95 फीसदी है - छह महीने की अवधि वाले लोन की ब्याज दर 7.60 फीसदी और मासिक लोन की ब्याज दर 7.50 फीसदी होगी

बड़ी खबर : अब जी भरकर भेज सकेंगे SMS, पढ़ लीजिए जरूरी खबर

UCO Bank - यूको बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद नई दर 6.90 फीसदी हो गया है - अब खुदरा और MSME लोन 0.40 फीसदी सस्ता हो गया है - बैंक ने डिपॉजिट रेट्स में बदलाव के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है

72 घंटे के अंदर मिलेगा EPF क्लेम, सरकार दे चुकी है PF अकाउंट से पैसे निकलने की इज़ाज़त

Union Bank of India - यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ब्याज दरों में 40 आधार अंकों की कटौती के बाद नई दर घटकर 6.80 फीसदी हो गई है. - नई दरें 1 जून 2020 से लागू हो गई है. - विभिन्न स्कीम्स के लिए प्रभावी दरें उत्पाद के लिए EBLR प्लस प्रीमियम/डिस्काउंट पर होंगी

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story